Weather Today: Delhi-एनसीआर, यूपी समेत इन हिस्सों में बढ़ी गर्मी, जानिए अब कब होगी बरसात

नई दिल्ली: देश के अधिकतर राज्यों में मई की शुरुआत बरसात के साथ हुई जिसके चलते लोगों का सर्दियों का एहसास हो रहा था. हालांकि पिछले 2-3 तीन दिनों से बढ़ते तापमान के कारण लोग गर्मी के प्रकोप का सामना कर रहे है. जानकारी के मुताबिक देश के अधिकतर हिस्सों का तापमान कल गुरुवार को 40 डिग्री तक पहुंच गया है. इतना ही नहीं अगले कुछ दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने के आसार है. वहीं आज शुक्रवार (12 मई) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम साफ देखने को मिलेगा. साथ ही राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है.

राजस्थान में हीटवेव चलने के आसार

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कल शनिवार 13 मई से लेकर 15 मई तक कई हिस्सों में बरसात की संभावना है. इतना ही नहीं इससे तापमान में कोई गिरावट नहीं देखने को मिलेगी. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. साथ ही राजस्थान में आज शुक्रवार को हीटवेव और आंधी चलने के आसार नजर आ रहे है. इस बीच जैसलमेर, बीकानेर और नजदीकी इलाकों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का अनुमान है.

3 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश में भी भयानक धूप और गर्म हवाओं का दौर जारी हो गया है. आईएमडी के मुताबिक धीरे धीरे तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार है. इतना ही नहीं उत्तराखंड में आज शुक्रवार के लिए कोई चेतावनी नहीं है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में भी आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में वृद्धि नजर आ सकती है. विभाग के अनुसार गुजरात के कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ है. वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ है. बता दें कि कल गुरुवार (11 मई) को मौसम विभाग ने मुंबई और ठाणे के कुछ क्षेत्रों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की थी.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

cleveland weather forecast todaydaily weather forecastdaily weather forecast ukforecast todaymet office weathermet office weather forecastpagasa weather update todaypublic weather forecastuk weatherweather
विज्ञापन