Inkhabar logo
Google News
Weather Today: दिल्ली में बढ़ी गर्मी, आसमान से बरस रही आग! पारा 43 पार, जानिए मौसम का हाल

Weather Today: दिल्ली में बढ़ी गर्मी, आसमान से बरस रही आग! पारा 43 पार, जानिए मौसम का हाल

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में प्रचंड गर्मी देखने को मिल रही है. वहीं दिल्ली में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ है. इतना ही नहीं दिल्ली में कल शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी दिल्ली में आज भी कुछ ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा. हालांकि, मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शाम से मौसम में बदलाव के संकेत हैं.

दिल्ली-NCR में गर्मी का कहर

दिल्ली-NCR के साथ देश के कई हिस्सों में इस वक्त भयानक गर्मी का प्रकोप नजर आ रहा है. इतना ही नहीं कई इलाकों पर तो हीटवेव की स्थिति हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश में तो तापमान 43 पार दर्ज किया गया है. दरअसल राजस्थान में तो लू पड़ने शुरू हो गई है. यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल रविवार (14 मई) से तापमान में कुछ गिरावट की आशंका है.

इन हिस्सों में होगी बरसात

आईएमडी के अनुसार, त्रिपुरा और मिजोरम में आज बरसात के आसार नजर आ रहे है. वहीं दूसरी तरफ, मणिपुर, नागालैंड, असम के कई क्षेत्रों में 14 मई को झमाझम बरसात की संभावना है. इतना ही नहीं अरुणाचल प्रदेश में बरसात का अनुमान लगाया जा रहा है. इन इलाकों में अगले 3 दिनों तक बरसात की आशंका है. वहीं दूसरी तरफ, बंगाल की खाड़ी में मछुआरों को 12-14 मई के बीच समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें

Tags

daily weather forecastdaily weather forecast ukforecast todaymet office weathermet office weather forecastpublic weather forecastuk weatherweatherweather channelweather forecast englandweather forecast for todayweather forecast northern irelandweather forecast scotlandweather forecast ukweather forecast walesWeather news todayweather report todayweather ukWeather updateWeather Update Todayweather update today live
विज्ञापन