Weather Today: दिल्ली में गर्मी बरकरार! इन राज्यों में होगी बरसात, जानिए आज का मौसम अपडेट

नई दिल्ली: भारत के कई हिस्सों में गर्मी का कहर बढ़ गया है. वहीं आईएमडी (IMD) से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले सप्ताह में तापमान में लगभग 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने की संभावना है. मौसम विभाग ने पहले ही देश की राजधानी दिल्ली में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने का अलर्ट […]

Advertisement
Weather Today: दिल्ली में गर्मी बरकरार! इन राज्यों में होगी बरसात, जानिए आज का मौसम अपडेट

Noreen Ahmed

  • April 14, 2023 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारत के कई हिस्सों में गर्मी का कहर बढ़ गया है. वहीं आईएमडी (IMD) से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले सप्ताह में तापमान में लगभग 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखने की संभावना है. मौसम विभाग ने पहले ही देश की राजधानी दिल्ली में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने का अलर्ट जारी कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हीटवेव की शुरुआत हो गई है, जो कि अगले दो दिनों तक चलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

वहीं बता दें अगर हम बात करें राजधानी दिल्ली की तो यह भी पूरी तरह से भयानक गर्मी की चपेट में आ गई है. राजधानी दिल्ली में कल गुरुवार (13 अप्रैल) को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं मौसम विभाग से मिली जानकरी के मुताबिक 17 अप्रैल सोमवार तक राजधानी दिल्ली का तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है.

यूपी में भी बढ़ा तापमान

वहीं आगर बात उत्तर प्रदेश की करे तो यूपी की राजधानी लखनऊ में भी गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. आईएमडी के अनुसार यहां न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है. वहीं एनसीआर (NCR) क्षेत्र का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है.

इन राज्यों में बरसात की संभावना

मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कल शुक्रवार (15 अप्रैल) और साथ ही 16 अप्रैल को बरसात हो सकती है. साथ ही देश में उत्तरी हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ पंजाब में रविवार (16 अप्रैल) को हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं बता दें कि महाराष्ट्र में 5 दिनों तक बरसात की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement