नई दिल्ली: देश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम के इस बदलाव के कारण इस सीजन का पूर्वानुमान लगाना भी बेहद मुश्किल हो रहा है। बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान में बुधवार को राजधानी दिल्ली और हरियाणा में इस हफ्ते मौसम में बदलाव देखा गया। हल्की बारिश के साथ इस वीक आंधी की आशंका भी बनी हुई है। वहीं तापमान में बदलाव का सिलसिला अभी आगे भी देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते से उत्तर भारत के राज्यों में चिलचिलाती गर्मी देखने को मिल सकती है. पिछले कई दिनों से बरसात होने के कारण मौसम काफी सुहावना था लेकिन अब फिर देश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. आज शुक्रवार (7 अप्रैल) को महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के आंतरिक इलाकों में हल्की बरसात होने की उम्मीद है.
बता दें कि कल गुरुवार (6 अप्रैल) को तेज धूप के कारण दोपहर के वक्त लोगों को तेज गर्मी का अहसास हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं अब भी यह सामान्य से एक डिग्री कम दर्ज हुआ है। न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ। सुबह कुछ स्थानों पर हल्की बरसात देखने को मिली। मिली जानकारी के मुताबिक हवा में नमी का स्तर 24 से 82 फीसदी तक रहा। वहीं आपको बता दें कि कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 34 और 35 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ है।
अब आज शुक्रवार (7 अप्रैल) को बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हो सकता है । अगर बात करें कल की तो 8 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं 9 अप्रैल और 11 अप्रैल को एक बार फिर हल्की बारिश होगी। इससे कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है, लेकिन आशंका है कि दिन में गर्मी जारी रहेगी। मिली जानकारी के मुताबिक 9 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की आशंका है।
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट…