Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Today: दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में ठंड का कहर, कोहरे के कारण ट्रेनें और फ्लाइट्स भी लेट

Weather Today: दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में ठंड का कहर, कोहरे के कारण ट्रेनें और फ्लाइट्स भी लेट

नई दिल्ली: देश के अधिकतर हिस्सों में ठंड का कहर जनवरी में देखने को मिल रहा है. दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ और कोहरे के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले […]

Advertisement
weather today
  • January 12, 2024 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: देश के अधिकतर हिस्सों में ठंड का कहर जनवरी में देखने को मिल रहा है. दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ और कोहरे के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले 5 दिनों तक सुबह घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं पंजाब में 13 से 15 जनवरी के बीच कोल्ड डे की स्थिति रहने की आशंका है. मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार 11 जनवरी रात 12 बजे जम्मू डिवीजन के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घने कोहरे की जानकारी मिली है. वहीं पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम मध्य प्रदेश और अलग-अलग हिस्सों में भी कोहरा देखा गया।

अगले दो दिन तक रहेगा कोहरा का कहर

मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक का इजाफा होने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली में 12 जनवरी को हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने के साथ न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 5 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिन तक घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान बारिश होने की संभावना बहुत कम है और ओले भी नहीं गिरेंगे हालांकि 2 दिन बाद मौसम में परिवर्तन होने का भी अनुमान जताया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 2 दिन में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे मौसम बदलेगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement