नई दिल्ली: भारत में पिछले कई दिनों से बरसात का दौर जारी है. आज भी राजधानी दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा, हरियाणा में हल्की बरसात की आशंका है. उत्तराखंड में बरसात के साथ ओलावृष्टि भी होने की संभावना है. वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गरज के साथ बरसात और बर्फबारी होने की उम्मीद है. जहां असम, मणिपुर और मेघालय में हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं नागालैंड के साथ सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में भी बरसात होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं दूसरी ओर अरूणाचल प्रदेश में तेज बरसात और आंधी की आशंका है.
दरअसल एक पश्चिमी विक्षोभ आज बुधवार (5 अप्रैल) तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इस दौरान 5 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बरसात होने की उम्मीद है. वहीं कल सोमवार 4 अप्रैल को उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बरसात देखने को मिली.
सिक्किम में मौसम ने अचानक बदलाव देखने को मिला है. यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है. साथ ही बर्फीले तूफान की वजह से सिक्किम आए यात्री भी फंसकर रह गए हैं. वहीं त्सोमगो झील और नाथू ला सहित सिक्किम के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले दो-तीन हफ्तों से बर्फबारी चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक सिक्किम और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बरसात और बर्फबारी के साथ आंधी आने की संभावना है.
मौसम विभाग ने 4 और 5 अप्रैल को राजधानी गंगटोक, मंगन और पकयोंग में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक सिक्किम में मौजूदा मौसम के चलते राजधानी गंगटोक के यात्री स्थल त्सोंग्मो झील में हिमस्खलन हो गया है. इस घटना में लगभग 7 लोगों की मौत भी हो गई. वहीं 23 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया.
We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…