Weather Today: बरसात और आंधी से मौसम में बदलाव, कहीं ओले-कहीं जमकर बरसेंगे बादल, जानिए मौसम का हाल

नई दिल्ली: भारत में पिछले कई दिनों से बरसात का दौर जारी है. आज भी राजधानी दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा, हरियाणा में हल्की बरसात की आशंका है. उत्तराखंड में बरसात के साथ ओलावृष्टि भी होने की संभावना है. वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गरज के साथ बरसात और बर्फबारी होने की उम्मीद है. जहां असम, मणिपुर और मेघालय में हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं नागालैंड के साथ सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में भी बरसात होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं दूसरी ओर अरूणाचल प्रदेश में तेज बरसात और आंधी की आशंका है.

दरअसल एक पश्चिमी विक्षोभ आज बुधवार (5 अप्रैल) तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इस दौरान 5 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बरसात होने की उम्मीद है. वहीं कल सोमवार 4 अप्रैल को उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में बरसात देखने को मिली.

सिक्किम में बर्फीले तूफान की वजह से यात्री भी फंसे

सिक्किम में मौसम ने अचानक बदलाव देखने को मिला है. यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है. साथ ही बर्फीले तूफान की वजह से सिक्किम आए यात्री भी फंसकर रह गए हैं. वहीं त्सोमगो झील और नाथू ला सहित सिक्किम के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले दो-तीन हफ्तों से बर्फबारी चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक सिक्किम और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बरसात और बर्फबारी के साथ आंधी आने की संभावना है.

गंगटोक में 7 लोगों की मौत

मौसम विभाग ने 4 और 5 अप्रैल को राजधानी गंगटोक, मंगन और पकयोंग में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक सिक्किम में मौजूदा मौसम के चलते राजधानी गंगटोक के यात्री स्थल त्सोंग्मो झील में हिमस्खलन हो गया है. इस घटना में लगभग 7 लोगों की मौत भी हो गई. वहीं 23 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया.

 

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Tags

cold wave hits north indiacold wave in north indiacold wave north indiacold waves in north indiacold weather in north indiaDelhi weatherDelhi weather todayIndia Weather Update "north indianorth india cold
विज्ञापन