नई दिल्ली: असम के बरपेटा में बरसात तबाही मचा रही है. कहीं पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं पर बाढ़ ने आफत है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों पर भी आसमान से बरसात आफत बनकर सामने आई है. इतना ही नहीं देश की सड़कों पर सैलाब बह रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देश के 25 राज्यों में 2 दिनों तक भारी बरसात का अलर्ट जारी कर दिया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मंगलवार (27 जून) को बिजली कड़कने के साथ भारी बरसात की चेतावनी है. वहीं राजधानी दिल्ली का आज मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. यूपी में बीते कुछ दिनों से बरसात हो रही है. आईएमडी के अनुसार राज्य में आने वाले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई अधिक बदलाव नहीं होने का अनुमान है. साथ ही 27 और 28 जून को राज्य में हल्की बरसात की संभावना है और 29 जून को झमाझम बरसात के आसार नजर आ रहे है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर से दक्षिण तक देश के 25 राज्यों में 2 दिन के लिए झमाझम बरसात का अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, उत्तराखंड, जम्मू.कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, गोवा, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, मिजोरम, कर्नाटक और केरल में भारी बरसात की आशंका जताई है.
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…