नई दिल्ली: असम के बरपेटा में बरसात तबाही मचा रही है. कहीं पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं पर बाढ़ ने आफत है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी रास्तों पर भी आसमान से बरसात आफत बनकर सामने आई है. इतना ही नहीं देश की सड़कों पर सैलाब बह रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देश के 25 राज्यों में 2 दिनों तक भारी बरसात का अलर्ट जारी कर दिया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज मंगलवार (27 जून) को बिजली कड़कने के साथ भारी बरसात की चेतावनी है. वहीं राजधानी दिल्ली का आज मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. यूपी में बीते कुछ दिनों से बरसात हो रही है. आईएमडी के अनुसार राज्य में आने वाले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई अधिक बदलाव नहीं होने का अनुमान है. साथ ही 27 और 28 जून को राज्य में हल्की बरसात की संभावना है और 29 जून को झमाझम बरसात के आसार नजर आ रहे है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर से दक्षिण तक देश के 25 राज्यों में 2 दिन के लिए झमाझम बरसात का अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, उत्तराखंड, जम्मू.कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, गोवा, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, मिजोरम, कर्नाटक और केरल में भारी बरसात की आशंका जताई है.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…