Weather Report: मौसम विभाग ने महाराष्ट्र से पंजाब तक जताई बारिश की संभावना, जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली। देश के पूर्वोत्तर राज्यों के बाद अब मानसून की बारिश कई ओर प्रदेशों में शुरू हो गई है. जिससे देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां बारिश आफत की कहर बन कर बरसी है. जिसे […]

Advertisement
Weather Report: मौसम विभाग ने महाराष्ट्र से पंजाब तक जताई बारिश की संभावना, जारी किया अलर्ट

Mohmmed Suhail Mewati

  • July 14, 2022 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश के पूर्वोत्तर राज्यों के बाद अब मानसून की बारिश कई ओर प्रदेशों में शुरू हो गई है. जिससे देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां बारिश आफत की कहर बन कर बरसी है. जिसे देखकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किए हैं.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज के लिए गुजरात के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया हैं. जिसमें गिर सोमनाथ, अमरेली, डांग्स, नवसारी, वलसाड शामिल है. वहीं सूरत, भावनगर, जूनागढ़, तापी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

महाराष्ट्र में बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में आज भी बारिश की कहर जारी रहेगा. बुधवार को जहां नासिक के कई इलाकों में भारी बारिश से पानी भर गया. वहीं आज के लिए मौसम विभाग ने पालघर, नासिक और पुणे जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे, रत्नागिरी,सतारा, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, मुंबई सबअर्बन,रायगड, अमरावती, नागपुर, वर्धा, यवतमाल जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

कर्नाटक के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

बता दें कि नॉर्थ और साउथ गोवा के लिए मौसम विभाग ने आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के कारण बाढ़ की कगार पर खड़े कर्नाटक के कुछ जिलों को आज भी राहत नहीं मिल रही है. यहां उडुपी, शिमोगा, दक्षिण कन्नडा, उत्तर कन्नडा, चिकमंगलूर और कोडागू जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मध्य प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी

जानकारी के मुताबिक भारतीय मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के धार, सीहोर, रायसेन, देवास, होशंगाबाद जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, एमपी के साथ में पड़ोसी राज्य छत्तसीगढ़ के राजनांदगांव, नारायणपुर, कांकेर, बालोद, बीजापुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. छत्तसीगढ़ का बस्तर जिला इन दिनों भारी बारिश के कारण बाढ़ की कगार पर खड़ा है.

वहीं, इसके अलावा मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भारतीय मौसम विभाग ने आज के लिए भारी बारिश के आसार जताए हैं. उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भी 14, 16 और 17 जुलाई को भारी बारिश की संभावना बताई गई है. फिलहाल मौसम विभाग ने पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में आज और कल के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति, फिर सड़कों पर उतरी जनता

 

Advertisement