Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कंपाने वाला होगा नया साल, मौसम विभाग ने दी शीत लहर की चेतावनी

कंपाने वाला होगा नया साल, मौसम विभाग ने दी शीत लहर की चेतावनी

नई दिल्ली : उत्तर भारत में दिसंबर का आखिरी हफ्ता ठिठुरा देने वाला साबित हो रहा है. जहां ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने भी इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाला साल शीत लहर के साथ शुरू होने जा रहा है जहां […]

Advertisement
कंपाने वाला होगा नया साल, मौसम विभाग ने दी शीत लहर की चेतावनी
  • December 26, 2022 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : उत्तर भारत में दिसंबर का आखिरी हफ्ता ठिठुरा देने वाला साबित हो रहा है. जहां ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने भी इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाला साल शीत लहर के साथ शुरू होने जा रहा है जहां देश के कई राज्यों में शीतलहर की दस्तक होगी.

कड़ाके की ठंड के साथ शुरू होगा साल

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाको में फ़िलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम जताई जा रही है. हालांकि साल के आखिरी दो दिनों में थोड़ा तापमान बढ़ने का अनुमान है. लेकिन इस बीच शीत लहर भी जबरदस्त वापसी करेगा. गौरतलब है कि इस समय दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं से ठंड अपने चरम पर है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस शीत लहर का सिलसिला 28 दिसंबर तक बदस्तूर चलने वाला है. हालांकि इसके बाद 29 से लेकर 31 दिसंबर तक मामूली तापमान बढ़ेगा.

इन राज्यों में रहेगा कोल्ड डे

दिसंबर का आखिरी हफ्ता कपा देने वाला है. आने वाले दिनों में ठंड का कहर जारी रहने वाला है जहां मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बरकरार रहने की संभावना जताई है. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान गिरकर 3-4 डिग्री तक पहुंच सकता है.अन्य राज्यों की बात करें तो आने वाले दिनों में तापमान और भी गिर सकता है. ऐसे में आने वाले साल की शुरुआत शीट लहर के साथ शुरू होने का अनुमान है.

कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे रहेगा. कड़ाके की ठंड की स्थिति हिमाचल प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भी बनी रहेगी. जहां एक या दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है. पंजाब और ओडिशा के कुछ हिस्सों के अलावा उत्तर पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा और त्रिपुरा में भी घना कोहरा रहेगा.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement