Weather Report: दिल्ली में दस्तक देने लगी ठंड, राजस्थान में गुलाबी ठंडक, जानें देशभर के मौसम का मिजाज

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है. दोपहर के समय में धूप खुलकर नहीं निकल रही है जिसके चलते सुबह-शाम पारा नीचे जा रहा है और लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है. वहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने भी मैदानी क्षेत्रों के तापमान को […]

Advertisement
Weather Report: दिल्ली में दस्तक देने लगी ठंड, राजस्थान में गुलाबी ठंडक, जानें देशभर के मौसम का मिजाज

Deonandan Mandal

  • November 20, 2023 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है. दोपहर के समय में धूप खुलकर नहीं निकल रही है जिसके चलते सुबह-शाम पारा नीचे जा रहा है और लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है. वहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने भी मैदानी क्षेत्रों के तापमान को नीचले स्तर पर ला रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में भले ही मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन जल्द ही इसमें बदलाव देखने को मिलेगा।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 23 नंवबर तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान दस डिग्री तक पहुंचने की अनुमान है. वहीं यूपी में भी इसी सप्ताह न्यूनतम तापमान दो डिग्री से 14 डिग्री तक पहुंच जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तराखंड में भी अगले सप्ताह तक तापमान 11 डिग्री के आसपास रह सकता है।

इन राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी

वहीं भारत के दक्षिणी राज्यों की बात करें तो यहां बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. मौसम विभाग के अनुसार डमान-निकोबार द्वीप समूह के अलावा तमिलनाडु में भी हल्की बारिश देखी जा सकती है. इसके अलावा तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश की अनुमान है. मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार असम, मिजोरम, नगालैंड, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, गलगित-बाल्टिस्तान में भारी बारिश हो सकती है।

जल्द गिरेगा तापमान

मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के लिए अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिनों के बाद उत्तर पश्चिम के साथ मध्य भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement