Weather: दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बरसात, पंजाब-हरियाणा में भी गरजे बादल, जानें कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ उत्तर भारत के हिस्सों में मौसम के बदलने से भयानक गर्मी से लोगों को निजात मिल रही है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-NCR में सुबह गरज के साथ कई क्षेत्रों में बरसात हुई. भारतीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज शनिवार राजधानी दिल्ली के साथ राजस्थान, हरियाणा और अन्य राज्यों में बरसात होने के आसार बने हुए है.

दिनभर छाए रहेंगे आसमान में बादल

राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो राजधानी दिल्ली में आज शनिवार (27 मई) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे तो कई राज्यों में बरसात होते देख सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाकों की नजदीकी जगहों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बरसात और 40-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हिरयाणा, यूपी के ज्यादातर इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बरसात की संभावना है. वहीं पश्चिम बंगाल, सिक्किम, केरल में भी हल्की बरसात और गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका जताई जा रही है.

लद्दाख में बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, लक्षद्वीप में छिटपुट बौछारें और आंधी देखने को मिल सकती है. साथ ही ओडिशा, झारखंड, बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक में हल्की बरसात का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ लद्दाख में बर्फबारी की संभावना है.

तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत

Tags

Delhi weatherDelhi weather todayDelhi Weather UpdateDelhi-NCR WeatherGujarat WeatherHaryana Weatherimd weather updateindia weatherIndia Weather Update "Latest weather updateNorth India Weather Updatetoday's weather updateUP WeatherUttar pradesh weatherweatherweather forecastweather in indiaWeather NewsWeather ReportWeather TodayWeather updateweather update delhiWeather Update Todayweather update upweather updates
विज्ञापन