Inkhabar logo
Google News
Weather: दिल्ली समेत उत्तर भारत में 3 दिन बरसात का अनुमान, मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

Weather: दिल्ली समेत उत्तर भारत में 3 दिन बरसात का अनुमान, मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

नई दिल्ली: भीषण गर्मी से परेशान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के लोगों के लिए राहत की खबर है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले 3 दिन यानी 26 मई तक ज्यादातर क्षेत्रों में बरसात के आसार है। इससे चिलचिलाती गर्मी से निजात मिलेगी।

यूपी में भी कई जगहों पर हुई बरसात

वर्तमान में अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। राजधानी दिल्ली और कुछ अन्य इलाकों पर यह 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है। भारतीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हल्की बरसात और तेज हवा के चलते अगले कुछ दिनों में तपिश कम होने की संभावना है। इतना ही नहीं पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत से टकरा रहा है। वहीं इसका असर जम्मू-कश्मीर में दिखना शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर बरसात हुई है। विभाग के मुताबिक 24-25 मई को इसका प्रभाव उत्तर पश्चिम भारत, दिल्ली-NCR में नजर आएगा।

अल नीनो के चलते इस बार भारत में औसत से भी कम बरसात का अनुमान

दरअसल मॉनसून पर अल-नीनो का असर जून से शुरू होने की संभावना है। प्रमुख जलवायु मॉडल जून से सितंबर के दौरान देश के कई इलाकों में औसत से कम मौसमी बारिश होने के आसार है। साथ ही अल-नीनो घटनाओं के दौरान आमतौर पर देश में औसत मौसमी बरसात कम दर्ज की जाती है।

इसी कारण केरल में शुरुआत से मॉनसून में कुछ दिनों की देरी होती है। जानकारी के मुताबिक मॉनसून पूर्वानुमान डेटा के विश्लेषण से संकेत मिले हैं कि मॉनसून की अवधि के दौरान औसत की तुलना में 25 मिलीमीटर कम बरसात होगी।

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Tags

विज्ञापन