नई दिल्ली: देशभर में भारी बरसात का सिलसिला देखने को मिल रहा है. दिल्ली-NCR में कल शुक्रवार (28 जुलाई) से हो रही बारिश ने लोगों की दिक्कतों को काफी बढ़ा दिया है. वहीं झमाझम हो रही बारिश से यहां हालात बाढ़ जैसे बने हुए हैं. बरसात से सड़कों पर जलभराव हो चुका है. मौसम विभाग ने अभी और 2 से 3 दिन भारी बरसात की चेतावनी दी है. साथ ही हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने आज शनिवार (29 जुलाई) को भारी बरसात का अलर्ट जारी कर दिया है.
आईएमडी के अनुसार यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, कोंकण, पूर्वी मध्य प्रदेश और गोवा में आज शनिवार को अलग-अलग इलाकों में भारी बरसात की उम्मीद है. इतना ही नहीं पूर्वोत्तर भारत, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, सिक्किम में झमाझम बारिश का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 29 से 31 जुलाई तक भारी बरसात का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड के कई इलाकों में बिजली चमकने और झमाझम बरसात की संभावना हैं. यूपी में भी बरसात का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. आईएमडी ने प्रदेश के 50 से ज़्यादा जिलों में बरसात का अलर्ट जारी कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी भारी बरसात होगी. साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी के अलग-अलग क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार करने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ मेघालय और झारखंड में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…