Weather: Delhi-NCR में चढ़ने लगा पारा, पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, 2 दिन रहेगी राहत

नई दिल्ली: उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बने सुहावने मौसम का दौर अब समाप्त होता नजर आ रहा है। इस वजह से अब तापमान चढ़ने लगा है। वहीं अगले हफ्ते तक तापमान के 36-38 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचने की आशंका है। इससे पहले एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा था। वहीं गुरुवार (4 मई) को तो न्यूनतम तापमान 40 साल बाद सबसे कम 20.8 डिग्री दर्ज हुआ था।

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कल शुक्रवार (5 मई) को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री कम 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सुबह से ही चिलचिलाती धूप ने मई की गर्मी का दिन भर अहसास कराया। हालांकि शाम होने पर थोड़ी ठंडक का एहसास होने लगा।

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कल शुक्रवार को आया नगर में सबसे ज्यादा 35.9 तापमान दर्ज हुआ। जबकि नजफगढ़ में 35.4 और पीतमपुरा में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं इस हफ्ते गर्मी से मिली आंशिक राहत गर्मी में बदलने को तैयार है.

जानें आज केसा होगा मौसम

मौसम विभाग ने आज शनिवार (6 मई) को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई है। इतना ही नहीं 6 और 7 मई को हल्की बारिश और तेज धूल भरी हवा चलने के आसार नजर आ रहे है। लेकिन विभाग का कहना है कि इससे तापमान में मामूली सी गिरावट ही दिखेगी। वहीं 8 मई से तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी। बता दें कि तापमान के बढ़ने से मई वाली गर्मी का अहसास होगा।

ये भी जरूर पढ़ें-

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई

Tags

mang tani weather update todaymet office weatherpagasa weather update todaytoday weather report in west bengaltoday weather report west bengaluk weatherulat panahon todayweatherweather channelweather forecast for today
विज्ञापन