नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ कई राज्यों में पिछले 2-3 दिनों से भयानक गर्मी देखने को मिल रही है. हालांकि लोगों को आज शुक्रवार (9 जून) को तेज धूप से निजात मिलने वाली है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार को हल्की बरसात की संभावना हैं, लेकिन इससे तापमान में कोई गिरावट नहीं देखने को मिलेगी. आईएमडी ने कुछ हिस्सों में बरसात के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इतना ही नहीं आज शुक्रवार को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में बरसात का अलर्ट है.
आईएमडी के मुताबिक भिवानी, चरखी दादरी, फरुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी के नजदीकी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बरसात और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार है. वहीं राजस्थान के चूरू, श्रीगंगानगर, अलवर, हनुमानगढ़ में तेज बरसात की संभावना जताई जा रही है. जिस कारण मौसम विभाग ने राज्य के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही बीकानेर, कोटा, उदयपुर, शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में भी हल्की बरसात और 50-60 Kmph की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई जा रही है.
भारत में केरल, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, मणिपुर, मिजोरम और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर तेज बरसात होने की उम्मीद है. वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक, अंडमान-निकोबार, केरल और माहे में कई जगहों पर बिजली और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ हल्की बरसात होने के आसार है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में हीटवेव की स्थिति देखने को मिलेगी.
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…