Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather: मुंबई-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में आज ऐसा रहेगा मौसम

Weather: मुंबई-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में आज ऐसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली: मुंबई और ठाणे में आज शुक्रवार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं महाराष्ट्र के दूसरे जिलों में भी बरसात का कहर नजर आ रहा है. साथ ही मुंबई-गोवा हाइवे पर भी बारिश देखने को मिल रही है. वहीं महाड में बनी एक सड़क का हिस्सा भारी बारिश के कारण […]

Advertisement
Weather Update
  • July 21, 2023 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: मुंबई और ठाणे में आज शुक्रवार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं महाराष्ट्र के दूसरे जिलों में भी बरसात का कहर नजर आ रहा है. साथ ही मुंबई-गोवा हाइवे पर भी बारिश देखने को मिल रही है. वहीं महाड में बनी एक सड़क का हिस्सा भारी बारिश के कारण ढह गया.

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज शुक्रवार (21 जुलाई) को पूरे प्रदेश में भारी बरसात की चेतावनी दी है. इसके लिए विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली और देहरादून में कई जगह बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने भारी बरसात से संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन होने की आशंका भी जताई है.

मध्य प्रदेश में आज मौसम

मध्‍य प्रदेश में आज शुक्रवार से मानसून की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद जताई गई है. बताया जा रहा है कि भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग में बरसात का दौर जारी रहेगा और बारिश के स्तर में तेजी आएगी. इसके अलावा कई क्षेत्रों में भारी बारिश की उम्मीद है.

काशी में नज़र आ रहा गंगा का रौद्र रूप

पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बरसात के बाद देश के कई इलाकों में बाढ़ का कहर जारी है. बता दें कि वाराणसी में गंगा भी अपने रूद्र रूप में नजर आ रही है गंगा किनारे
84 घाटों का आपसी संपर्क टूट चुका है और घाट किनारे के तकरीबन सभी मंदिर गंगा के पानी में डूब गए हैं. वहीं दूसरी तरफ दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की जगह भी बदल दी गई है. इस समय गंगा का जलस्तर 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है.

Advertisement