आग उगलते सूरज से दिल्ली-पंजाब समेत इन राज्यों को मिलेगी राहत, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली: आमतौर पर गर्मी का कहर मई और जून में देखने को मिलता है। लेकिन इस साल अप्रैल माह से ही देश में लू और गर्मी का सितम शुरू हो गया है। कई राज्यों में पानी की किल्लत होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, बिहार और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में अभी गर्मी से राहत नही मिलने वाली हैं। आईएमडी के मुताबिक 19 अप्रैल तक इन राज्यों में भीषण गर्मी और लू का कहर देखने को मिलेगा। जहाँ अधिकतम तापमान सामान्य से दो से 3 डिग्री ज्यादा रहने की आशंका है। हालांकि इसके बाद तापमान में कुछ गिरावट आएगी।

मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में रविवार को कई जगह पर धूल भरी आंधी चली और कई जगह पर हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बीकानेर का तापमान 44. 2 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि राज्य का सबसे गर्म स्थान था। राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा के ज़्यादातर हिस्सो में रविवार को भीषण गर्मी का परकोप देखने को मिला, जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब में तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।

आईएमडी के अनुसार गुरुग्राम और नारनौल में तापमान 42 से 43 डिग्री के आस-पास रहा। बात करें पंजाब के अमृतसर की तो यहां तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि लुधियाना में तापमान 39. 2 डिग्री रहा, पटियाला में तापमान 40.6, जालंधर में 39.2, पठानकोट में 38.1 और मोहाली में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

इन जगहों पर लोगों मिली गर्मी से राहत

स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटो के दौरान असम, मेघालय, अरुणांचल प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। इसके अलावा तमिलनाडु केरल और आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके साथ लक्षद्वीप, अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह और हिमांचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

IMD Alertimd on weatherNorth West India Weatherrainweather indiaweather india by satellite pictureweather india todayआईएमडीबारिशमौसम का हालमौसम पर अपडेटवेदर अलर्ट
विज्ञापन