देश के इन राज्यों में बढ़ने वाली है ठिठुरन, भारी बारिश की संभावना

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत पुरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है, ऐसे में, बिहार, यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में तो बारिश जैसी संभावना बन रही हैं है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी-बिहार, झारखंड, उत्तराखंड समेत दिल्ली-एनसीआर में ही ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है और कुछ जगहों पर शीतलहर जैसी स्थिति बन गई है. इन इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान-निकोबार, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज से आने वाले कुछ दिनों में तेज़ बारिश होने वाली है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फ़बारी के चलते शीतलहर अभी से ही शुरू हो गई है. राजस्थान के भी कई इलाकों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है और यहाँ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं बिहार और यूपी के कई इलाकों में पश्चिमी हवा बहने से ठिठुरन भी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरा छाया रहेगा और हवा की गुणवत्ता पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग की मानें तो आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक और अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

 

Poll of the polls: आठ एजेंसियों ने बता दिया गुजरात में फिर आएगी भाजपा की सरकार

नोएडा: एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी ने सभी अविवाहित किराएदारों को घर खाली करने को कहा

Tags

Aaj Ka Mausamweatherweather forecastWeather Forecast TodayWeather TodayWeather updateWeather Update Todayआज का मौसमबारिश का पूर्वानुमानमौसम अपडेटमौसम न्यूजसर्दी का सितम
विज्ञापन