नई दिल्ली, उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में लोग जहाँ चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं तो वहीं, असम में बारिश से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. असम और उसके पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई, आलम यूँ है कि बाढ़ और भूस्खल से हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं. बाढ़ की वजह से हालत इतनी खराब हो गई है कि अब तक आठ लोगों की बाढ़ के चलते मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोग लापता हैं. साथ ही, मौसम विभाग ने असम और उसके पड़ोसी राज्यों के लिए अभी और बारिश की आशंका जताई है.
असम और उसके पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि घर के घर, ट्रेन आदि बाढ़ में बह रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग ने असम और उसके पड़ोसी राज्यों के लिए 18 मई से 21 मई तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
भारी बारिश के चलते असम और मेघालय में कई जगह सड़क और रेल पटरी बह गई हैं. असम इस समय बाढ़ की चपेट में है और अब तक 20 जिलों के करीब 2 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ की वजह से नदियों का जलस्तर पर बढ़ने लगा है.
बचाव कार्य में जुटी सेना
अधिकारियों के मुताबिक असम के डीमा हसाओ जिले में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कई रेलवे स्टेशन बंद कर दिए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ के कारण विपरीत हालात में सुदूर इलाकों में रहने वाले करीब दो लाख लोगों का संपर्क बाकी राज्यों से कट गया. वहीं, पानी के तेज बहाव की वजह से पुल और सड़कें या तो टूट गई हैं या बह गई हैं.
सेना हेलिकॉप्टर के जरिए बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाल रही है. बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.
राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का दिया आदेश
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…
रूस के शहर कज़ान में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के मुताबिक, कज़ान…
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम को जुबली हिल्स स्थित अपने घर पर एक प्रेस…
रायपुर इलाके में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा है. दो…