Advertisement

असम में बाढ़ ने मचाई तबाही! 8 की मौत, 5 लापता

नई दिल्ली, उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में लोग जहाँ चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं तो वहीं, असम में बारिश से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. असम और उसके पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई, आलम यूँ है कि बाढ़ और भूस्खल से हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं. […]

Advertisement
Assam floods
  • May 18, 2022 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में लोग जहाँ चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं तो वहीं, असम में बारिश से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. असम और उसके पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई, आलम यूँ है कि बाढ़ और भूस्खल से हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं. बाढ़ की वजह से हालत इतनी खराब हो गई है कि अब तक आठ लोगों की बाढ़ के चलते मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोग लापता हैं. साथ ही, मौसम विभाग ने असम और उसके पड़ोसी राज्यों के लिए अभी और बारिश की आशंका जताई है.

आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट

असम और उसके पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि घर के घर, ट्रेन आदि बाढ़ में बह रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग ने असम और उसके पड़ोसी राज्यों के लिए 18 मई से 21 मई तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है.

2 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित

भारी बारिश के चलते असम और मेघालय में कई जगह सड़क और रेल पटरी बह गई हैं. असम इस समय बाढ़ की चपेट में है और अब तक 20 जिलों के करीब 2 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ की वजह से नदियों का जलस्तर पर बढ़ने लगा है.

बचाव कार्य में जुटी सेना

अधिकारियों के मुताबिक असम के डीमा हसाओ जिले में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से कई रेलवे स्टेशन बंद कर दिए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ के कारण विपरीत हालात में सुदूर इलाकों में रहने वाले करीब दो लाख लोगों का संपर्क बाकी राज्यों से कट गया. वहीं, पानी के तेज बहाव की वजह से पुल और सड़कें या तो टूट गई हैं या बह गई हैं.

सेना हेलिकॉप्टर के जरिए बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाल रही है. बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.

 

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का दिया आदेश

Advertisement