Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इन राज्यों में होने वाली है बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्‍य राज्यों का हाल

इन राज्यों में होने वाली है बारिश, जानें दिल्ली-यूपी सहित अन्‍य राज्यों का हाल

नई दिल्ली, चक्रवाती तूफान ‘असानी’ आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और नरसापुरम के बीच कमजोर होने लगा है, इसी के साथ कुछ राज्यों में जहाँ बारिश हो रही है तो कुछ राज्यों में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. दिल्ली में आज तापमान के 43 डिग्री तक पहुँचने की संभावना है, जबकि राजस्थान में काले बदरा […]

Advertisement
Weather Forecast
  • May 12, 2022 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, चक्रवाती तूफान ‘असानी’ आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और नरसापुरम के बीच कमजोर होने लगा है, इसी के साथ कुछ राज्यों में जहाँ बारिश हो रही है तो कुछ राज्यों में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. दिल्ली में आज तापमान के 43 डिग्री तक पहुँचने की संभावना है, जबकि राजस्थान में काले बदरा छाए हुए हैं.

दिल्ली में लू का अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी दिल्ली के लिए लू का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने राजधानी में शुक्रवार से एक बार फिर लू चलने का पूर्वानुमान किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन शुक्रवार को दिल्ली वालों को लू के थपेड़े झेलने पड़ेंगे. बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.4 रहा, वहीं आज तापमान के 43 डिग्री तक पहुँचने की संभावना है.

मध्य प्रदेश का मौसम

मध्यप्रदेश में अगले तीन दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली यही. 15 मई तक सूबे के कुछ जिलों में लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि 18 मई तक मध्यप्रदेश का मौसम आमतौर पर शुष्क बने रहने की संभावना है. इसके बाद मौसम का मिजाज कुछ बदलेगा, आईएमडी ने प्रदेश में प्री मानसून बारिश की संभावना जताई है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश कुछ दिनों तक भयंकर लू चलने वाली है, वहीं यूपी के गोरखपुर जिले में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक तेज बारिश की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो जिले में 12 से 13 मई को बारिश हो सकती है. ‘

ओडिशा, पश्चिम बंगाल में बारिश

मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवात ‘असानी’ गुरुवार रात तक कमज़ोर पड़ सकता है. इस दौरान चक्रवात के कारण ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, मौसम विभाग ने चक्रवात के कारण बंगाल के पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर व दक्षिण 24 परगना और नादिया जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

 

ज्ञानवापी केस: वाराणसी न्यायालय का फैसला- नहीं हटाए जाएंगे कोर्ट कमिश्नर, 17 मई से पहले दोबारा सर्वे

Advertisement