Advertisement

गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 50 डिग्री पहुंच सकता है तापमान

नई दिल्ली, पिछले कई दिनों से भारत के कई राज्य भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. ऐसे में, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में देश में गर्मी और बढ़ने वाली है और तापमान 50 डिग्री तक पहुँच सकता है. चूंकि, मई […]

Advertisement
गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 50 डिग्री पहुंच सकता है तापमान
  • April 30, 2022 3:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, पिछले कई दिनों से भारत के कई राज्य भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं. ऐसे में, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में देश में गर्मी और बढ़ने वाली है और तापमान 50 डिग्री तक पहुँच सकता है. चूंकि, मई का महीना सबसे गर्म महीना होता है, इसलिए पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच सकता है.

मई में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल तमाम राज्यों में गर्मी का कहर जारी रहने वाला है, ऐसे में गर्मी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं. लेकिन, राहत की बात ये है कि इस बार मई में बारिश की स्थिति में सुधार आ सकता है. बता दें देशभर में मार्च से लेकर अब तक सामान्य से 32 फीसदी कम बारिश हुई है. वहीं, मई के महीने में इस बार 109 फीसदी बारिश यानी सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. वेस्ट, सेंट्रल, नॉर्थवेस्ट में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा ही रहेगा, इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी नॉर्थवेस्ट, सेंट्रल, ईस्ट में सामान्य से अधिक रहने वाला है.

उत्तर भारत में तापमान 45 के पार

बांदा, उत्तर प्रदेश- 47.4
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश- 46.8
गंगानगर, राजस्थान- 46.4
चंदनपुर, मध्य प्रदेश- 46.4
नोव्गोंग, मध्य प्रदेश- 46.2
झांसी, उत्तर प्रदेश- 46.2
नजफगढ और पीतमपुरा, दिल्ली- 45.9
डाल्टनगंज, झारखंड- 45.7
ब्रह्मापुरी, विदर्भ- 45.6
फुर्सतगंज, उत्तर प्रदेश- 45.4

मौसम विभाग का अलर्ट समझें

मालूम हो भारतीय मौसम विभाग कुल चार रंगों में मौसम को लेकर अपनी चेतावनी जारी करता है. हरा, पीला, संतरी और लाल. जहां हर एक रंग का अलग अर्थ ‘ हरे अलर्ट’ (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), ‘पीला अलर्ट’ (स्थिति पर नजर रखें), ‘संतरी अलर्ट’ ( स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें) और ‘लाल अलर्ट’ ( स्थिति से निपटने लिए कदम उठाएं).

 

दिल्ली में 72 साल बाद गर्मी ने ऐसा किया बेहाल, अभी और बढ़ेगा तापमान

IPL2022 के 44वें मुकाबले में भिड़ेंगे मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स

 

Advertisement