नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में 2 दिन की मामूली राहत के बाद अब फिर से एक बार फिर लू यानी हीट वेव की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज (सोमवार), 18 अप्रैल 2022 से फिर लू का सितम शुरू हो गया है. राजधानी में आने वाले दो दिनों तक झुलसा देने वाली लू चलने वाली है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि 18 और 19 अप्रैल को दिल्ली में फिर हीटवेव चलने वाली है, जिसे लेकर दो दिन यानी सोमवार और मंगलवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि, 20 अप्रैल से दिन के समय आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट भी आ सकती है, लेकिन इस दौरान राजधानी में लू का दौर चलने वाला है.
दिल्ली से सटे राज्य पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का भयंकर प्रकोप जारी रहने वाला है. चंडीगढ़ के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, हरियाणा के गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जबकि हिसार, अंबाला, बठिंडा, पटियाला और लुधियाना में दिन के समय तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.
स्काईमेट वेदर के अनुसार, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, तमिलनाडु के अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत और तटीय कर्नाटक के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभवना जताई है.
जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…