दिल्ली में फिर से लू का सितम, तापमान 42 डिग्री पार

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में 2 दिन की मामूली राहत के बाद अब फिर से एक बार फिर लू यानी हीट वेव की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज (सोमवार), 18 अप्रैल 2022 से फिर लू का सितम शुरू हो गया है. राजधानी में आने वाले दो दिनों तक झुलसा देने वाली लू चलने वाली है.

मौसम विभाग ने जारी की लू की चेतावनी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि 18 और 19 अप्रैल को दिल्ली में फिर हीटवेव चलने वाली है, जिसे लेकर दो दिन यानी सोमवार और मंगलवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि, 20 अप्रैल से दिन के समय आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट भी आ सकती है, लेकिन इस दौरान राजधानी में लू का दौर चलने वाला है.

दिल्ली से सटे राज्य पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का भयंकर प्रकोप जारी रहने वाला है. चंडीगढ़ के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, हरियाणा के गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. जबकि हिसार, अंबाला, बठिंडा, पटियाला और लुधियाना में दिन के समय तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.

इन राज्यों में बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर के अनुसार, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, तमिलनाडु के अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत और तटीय कर्नाटक के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभवना जताई है.

 

जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव

Tags

Delhi MausamDelhi TemperatureDelhi weatherheat wave todayimdtoday HeatwaveToday WeatherWeather Delhiweather forecastगर्मीतापमानमौसम
विज्ञापन