नई दिल्ली; दिल्ली सहित देश के अलग-अलग राज्यों में 8 मई से गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 8 से 11 मई के दौरान हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और जम्मू […]
नई दिल्ली; दिल्ली सहित देश के अलग-अलग राज्यों में 8 मई से गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 8 से 11 मई के दौरान हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और जम्मू कश्मीर के जम्मू डिवीजन में लू चलने की संभावना है. वहीं 10 मई से दिल्ली में लू चलने की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा यूपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में गर्मी का प्रकोप तो रहेगा लेकिन लू से राहत मिलेगी।
-10 मई को हीटवेव चलने की संभावना
-दक्षिण हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में 9 से 11 मई तक लू चलने की संभावना
-8 से 11 मई के बीच पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में हीट वेव चलने की आशंका
-पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 8 से 11 मई के बीच लू चलने की संभावना
-दक्षिण पंजाब और जम्मू डिवीजन में 10 और 11 मई को लू चल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। यही कारण है कि लू चलने की स्थिति बन रही है. दूसरी तरफ शनिवार को देश में सबसे ज्यादा तापमान राजस्थान के बाड़मेर में 45 डिग्री सेल्सियस हुआ जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है।