मौसम: दिल्ली समेत इन राज्यों में फिर पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी

नई दिल्ली; दिल्ली सहित देश के अलग-अलग राज्यों में 8 मई से गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 8 से 11 मई के दौरान हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और जम्मू […]

Advertisement
मौसम: दिल्ली समेत इन राज्यों में फिर पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी

Girish Chandra

  • May 8, 2022 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली; दिल्ली सहित देश के अलग-अलग राज्यों में 8 मई से गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 8 से 11 मई के दौरान हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और जम्मू कश्मीर के जम्मू डिवीजन में लू चलने की संभावना है. वहीं 10 मई से दिल्ली में लू चलने की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा यूपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में गर्मी का प्रकोप तो रहेगा लेकिन लू से राहत मिलेगी।

इन राज्यों में इस तारीख को चलेगी लू

-10 मई को हीटवेव चलने की संभावना
-दक्षिण हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में 9 से 11 मई तक लू चलने की संभावना
-8 से 11 मई के बीच पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में हीट वेव चलने की आशंका
-पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 8 से 11 मई के बीच लू चलने की संभावना
-दक्षिण पंजाब और जम्मू डिवीजन में 10 और 11 मई को लू चल सकती है.

बाड़मेर में 45 डिग्री दर्ज किया गया तापमान

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। यही कारण है कि लू चलने की स्थिति बन रही है. दूसरी तरफ शनिवार को देश में सबसे ज्यादा तापमान राजस्थान के बाड़मेर में 45 डिग्री सेल्सियस हुआ जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement