Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather: 8 राज्यों में बाढ़ और बरसात का कहर, 24 घंटे में 44 मौतें, NDRF की 39 टीमें तैनात

Weather: 8 राज्यों में बाढ़ और बरसात का कहर, 24 घंटे में 44 मौतें, NDRF की 39 टीमें तैनात

नई दिल्ली: बरसात और बाढ़ से उत्तर भारत के 7 राज्यों और राजधानी दिल्ली में भारी तबाही मच गई है। हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं। इतना ही नहीं सड़कें बह रही हैं और पहाड़ टूट रहे हैं । सोमवार को पिछले 24 घंटे में कई […]

Advertisement
Weather Update
  • July 11, 2023 7:31 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बरसात और बाढ़ से उत्तर भारत के 7 राज्यों और राजधानी दिल्ली में भारी तबाही मच गई है। हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं। इतना ही नहीं सड़कें बह रही हैं और पहाड़ टूट रहे हैं । सोमवार को पिछले 24 घंटे में कई राज्यों में 44 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हिमाचल में 20 लोगों की मौत हुई है। वहीं वर्षाजनित हादसों में यूपी में 8 मौतें हुईं है।

900 से ज्यादा सड़कें बंद

जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के साथ 900 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। इस कारण कई हजारों लोग रास्तों में फंसे हैं। राजधानी दिल्ली में भी सोमवार को यमुना खतरे के निशान को पार कर गई। जहां निचले इलाकों को खाली कराए जा रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक में हालात का जायजा लिया। पीएम ने प्रभावितों की सहायता के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के आदेश दिए। पीएम ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात कर हरसंभव सहायता का विश्वास दिया। इस दौरान भारत मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल में मंगलवार से भारी बरसात के दौर से कुछ राहत मिलने का अनुमान जताया है।

NDRF की 39 टीमें तैनात

बता दें कि देश के प्रभावित राज्यों में NDRF की 39 टीमें तैनात की गई हैं। वहीं हिमाचल में 12, पंजाब में 14, उत्तराखंड में 8 और हरियाणा में 5 टीमें शामिल हैं। वहीं, राजस्थान में सिरोही, अजमेर, पाली और करौली के साथ 14 जिलों में भारी पिछले 24 घंटे में माउंट आबू में सबसे अधिक 231 मिमी बरसात दर्ज की गई है।

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement