दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और नजदीकी इलाकों में कल मंगलवार (16 मई) की सुबह धूल भरी आंधी से हुई थी. राजधानी दिल्ली और एनमसीआर के कई क्षेत्र धूल की चपेट में आ गए और इसी वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई. इसके अलावा आईजीआई एयरपोर्ट क्षेत्र में धूल भरी आंधी के बाद विजिबिलिटी काफी कम नजर आई. जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हुई.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली और नजदीकी इलाकों में धूल भरी आंधी राजस्थान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के इलाकों के कारण है. इतना ही नहीं चक्रवाती हवाओं के इलाकों के कारण उत्तरी राजस्थान में धूल भरी आंधी और हल्की बरसात की गतिविधियां हो रही हैं. साथ ही इस गतिविधि का प्रभाव राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ जगहों में आने वाले 3-4 दिनों तक चरणों में देखने को मिलेगा.
जानकारी के अनुसार दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी की वजह से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है. बता दें कि सबसे खराब एक्यूआई इंडिया गेट, पटपड़गंज और पूसा के क्षेत्रों में दर्ज किया गया. सुबह 7 बजे के समय पूसा इलाके का AQI 999 दर्ज किया गया. इतना ही नहीं आनंद विहार इलाके में AQI 829 दर्ज किया गया.
अगर आज के मौसम की बात करें तो राजधानी दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज बुधवार (17 मई) को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज होने की आशंका है. साथ ही कल गुरुवार (18 मई) को नई दिल्ली में गरज के साथ हल्की बरसात देखने को मिल सकती है.
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…