Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather: दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी से विजिबिलिटी कम, बढ़ा प्रदूषण, जानें मौसम का हाल

Weather: दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी से विजिबिलिटी कम, बढ़ा प्रदूषण, जानें मौसम का हाल

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और नजदीकी इलाकों में कल मंगलवार (16 मई) की सुबह धूल भरी आंधी से हुई थी. राजधानी दिल्ली और एनमसीआर के कई क्षेत्र धूल की चपेट में आ गए और इसी वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई. इसके अलावा आईजीआई एयरपोर्ट क्षेत्र में धूल भरी आंधी के बाद विजिबिलिटी काफी […]

Advertisement
Weather Today
  • May 17, 2023 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और नजदीकी इलाकों में कल मंगलवार (16 मई) की सुबह धूल भरी आंधी से हुई थी. राजधानी दिल्ली और एनमसीआर के कई क्षेत्र धूल की चपेट में आ गए और इसी वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई. इसके अलावा आईजीआई एयरपोर्ट क्षेत्र में धूल भरी आंधी के बाद विजिबिलिटी काफी कम नजर आई. जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में विजिबिलिटी 1100 मीटर तक कम हुई.

क्या है धूल भरी आंधी का कारण?

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली और नजदीकी इलाकों में धूल भरी आंधी राजस्थान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के इलाकों के कारण है. इतना ही नहीं चक्रवाती हवाओं के इलाकों के कारण उत्तरी राजस्थान में धूल भरी आंधी और हल्की बरसात की गतिविधियां हो रही हैं. साथ ही इस गतिविधि का प्रभाव राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ जगहों में आने वाले 3-4 दिनों तक चरणों में देखने को मिलेगा.

जानकारी के अनुसार दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी की वजह से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है. बता दें कि सबसे खराब एक्यूआई इंडिया गेट, पटपड़गंज और पूसा के क्षेत्रों में दर्ज किया गया. सुबह 7 बजे के समय पूसा इलाके का AQI 999 दर्ज किया गया. इतना ही नहीं आनंद विहार इलाके में AQI 829 दर्ज किया गया.

Delhi Weather Update

जानें राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल

अगर आज के मौसम की बात करें तो राजधानी दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावना हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज बुधवार (17 मई) को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज होने की आशंका है. साथ ही कल गुरुवार (18 मई) को नई दिल्ली में गरज के साथ हल्की बरसात देखने को मिल सकती है.

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Advertisement