Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Today: देश में यूपी में 2 दिन छाए रहेंगे बादल, उत्तराखंड में आज बरसात, जानें मौसम का हाल

Weather Today: देश में यूपी में 2 दिन छाए रहेंगे बादल, उत्तराखंड में आज बरसात, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश का मौसम बेहद तेजी से बदल रहा है. कभी बरसात हो रही है तो कभी तेज धूप निकल रही है. इतना ही नहीं इस बार मई महीने में अभी तक लोगों को लू से राहत मिली हुई हैं. वहीं देश भर में बीते कुछ दिनों में हुई बेमौसम […]

Advertisement
Weather Today
  • May 9, 2023 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश का मौसम बेहद तेजी से बदल रहा है. कभी बरसात हो रही है तो कभी तेज धूप निकल रही है. इतना ही नहीं इस बार मई महीने में अभी तक लोगों को लू से राहत मिली हुई हैं. वहीं देश भर में बीते कुछ दिनों में हुई बेमौसम बरसात के कारण अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम ही दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज मंगलवार 9 मई को बरसात की संभावना नहीं है. इतना ही नहीं दिन भर आज तेज हवा चलने की आशंका है. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9 मई को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं दिल्ली-एनसीआर के साथ देश के अधिकतर राज्यों में कल सोमवार को हल्की बरसात हुई. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है.

इस सप्ताह नहीं बढ़ेगा तापमान

आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे सप्ताह भी तापमान बढ़ने की संभावना नहीं हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 मई को एक बार फिर राजधानी दिल्ली और उसके नजदीकी इलाकों में बरसात की उम्मीद है. राजस्थान में अगले 1-2 दिन में अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की आशंका है.

बता दें कि राज्य के कुछ हिस्सों में 9-10 मई को अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री दर्ज होने का अनुमान है. साथ ही राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्र में दोपहर के वक्त 15 से 20 Kmph की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में भी आज मंगलवार को बरसात की संभावना नहीं है. हालांकि आज मंगलवार को उत्तरप्रदेश के कुछ जगहों पर हल्के बादल रहने की उम्मीद है, जिसके कारण मौसम शुष्क रहेगा. इतना ही नहीं न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की आशंका है. वहीं बिहार में भी 1-2 दिन में तापमान बढ़ने की आशंका है. विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों तक राज्य में कोई बरसात को लेकर पूर्वानुमान नहीं है. साथ ही उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाली जगहों में कहीं-कहीं बेहद हल्की बरसात की उम्मीद है.

Weather Update: दिल्ली का मौसम आज रहेगा ठंडा, उत्तर भारत में हो सकती है बारिश, जानिए मौसम का हाल

Advertisement