Inkhabar logo
Google News
नैनीताल से ज़्यादा सर्द हुई दिल्ली की हवा, जानिए अगले पांच दिनों का हाल

नैनीताल से ज़्यादा सर्द हुई दिल्ली की हवा, जानिए अगले पांच दिनों का हाल

नई दिल्ली : दिसंबर के आखिरी दिनों में उत्तर भारत में कंपा देने वाली ठंड देखने को मिल रही है. जहां दिल्ली, हरियाणा समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में ठंड को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. कई राज्यों में इस समय कोहरे और ठंड की दोहरी मार भी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो 28 दिसंबर यानी कल भी हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में घना कोहरा रह सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने भी कई राज्यों में अगले तीन से चार दिनों के लिए घने कोहरे की संभावना भी जताई है.

weather

पहाड़ी इलाकों से कम पारा

मौसम विभाग ने पंजाब, दिल्ली और हरियाणा को लेकर कल यानी 28 दिसंबर को बहुत घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. राजधानी की बात करें तो यहां लगातार ठंड बढ़ रही है. मंगलवार की बात करें तो राजधानी में तापमान में काफी गिरावट रही. जहां दिल्ली का न्यूनतम तापमान देहरादून, धर्मशाला और नैनीताल के न्‍यूनतम तापमान से भी कम दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला पर न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 1 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान की बात करें तो दिल्ली में 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास सबसे अधिक तापमान रहा.

पांच दिनों तक रहेगा मौसम

25 और 26 दिसंबर को पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस महीने तो इस ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. जहां दिल्ली और आसपास के उत्तरी इलाकों में इसी तरह ठंड बनी रहेगी. दो दिनों बाद तापमान में मामूली उछाल की उम्मीद जताई गई है. ऐसे में लगता है कि राजधानी और उत्तरी राज्यों के कई इलाकों में देश वासियों को शीतलहर के साथ ही नया साल मनाना होगा. मौसम विभाग की मानें तो शीतलहर का ये सिलसिला 28 दिसंबर तक बदस्तूर चलने वाला है. इसके बाद 29 से लेकर 31 दिसंबर तक मामूली तौर पर तापमान बढ़ सकता है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

delhi wintersfogimdimd fog alertmausam ka haalmausam ki jankari.weatherweather delhi and north india cold waveWeather updateजानिए अगले पांच दिनों का हालनैनीताल से ज़्यादा सर्द हुई दिल्ली की हवा
विज्ञापन