जयपुर: उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. दिल्ली, लखनऊ, पटना जैसे बड़े शहरों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक चला गया है. राजस्थान में सर्दी का असर दिखाई दे रहा है और कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री तक चला गया है. लेकिन यहां कुछ इलाके ऐसे भी हैं […]
जयपुर: उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. दिल्ली, लखनऊ, पटना जैसे बड़े शहरों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक चला गया है. राजस्थान में सर्दी का असर दिखाई दे रहा है और कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री तक चला गया है. लेकिन यहां कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां जनवरी का तापमान भी गर्मियों का अहसास करा रहा है.
राजस्थान के टोंक में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार गया. यानी दिल्ली और लखनऊ में भले ही लोग अपनी जेब से हाथ न निकाल पाएं, लेकिन यहां कई इलाकों में मौसम सामान्य हो गया है, धूप खिली हुई है और लोग दिन के दौरान टी-शर्ट और स्वेटर में इधर-उधर घूमते देखे जा सकते हैं.
राजस्थान के मौसम विभाग की 11 जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक टोंक में अधिकतम तापमान 30.5 जबकि यहां न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। टोंक का यह न्यूनतम तापमान लखनऊ और पटना जैसे प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान के आसपास ही दर्ज किया गया है। बता दें कि लखनऊ, पटना, दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 या उससे कम है।
टोंक- 30.5 डिग्री
जालोर- 29.4 डिग्री
चित्तौड़गढ़- 28.2 डिग्री
जोधपुर- 28.2 डिग्री
बाड़मेर- 28.1 डिग्री
पाली- 28 डिग्री
डूंगरपुर- 28 डिग्री
अजमेर- 27.8 डिग्री
पिलानी- 27.4 डिग्री
भीलवाड़ा- 27.3 डिग्री
जयपुर- 25.6 डिग्री
कोटा-26 डिग्री
बूंदी-26 डिग्री
बीकानेर- 25.5 डिग्री
वनस्थली- 25.5 डिग्री
ऐसा नहीं है कि राजस्थान में जनवरी के महीने में गर्मी पड़ने लगी है लेकिन हाँ, कई जगह पर फिलहाल मौसम सामान्य बताया जा रहा है. इस वक्त जहां सबसे ज्यादा ठंडे स्थान श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ हैं। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 16 डिग्री है जिसका मतलब है कि यह दिल्ली, नोएडा, पटना और लखनऊ की तुलना में ठंडा है। यहां न्यूनतम तापमान 5.6 रिकॉर्ड किया गया है। हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान बढ़कर 15.9 जबकि न्यूनतम तापमान 6.2 हो गया।
अलवर- 4.2 डिग्री
करौली-4.5 डिग्री
चूरू- 4.5 डिग्री
धौलपुर- 5 डिग्री
सीकर- 5 डिग्री