नई दिल्ली: यूपी के झांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक लड़की ने टीटीई (टिकट चेकर) बनकर ट्रेन के जनरल डिब्बे में घुस गई और यात्रियों का टिकट चेक करने लगी. इस दौरान उस लड़की ने बिना टिकट यात्रा कर रहे कई लोगों ने पैसे भी वसूले. गुलाबी जैकेट […]
नई दिल्ली: यूपी के झांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक लड़की ने टीटीई (टिकट चेकर) बनकर ट्रेन के जनरल डिब्बे में घुस गई और यात्रियों का टिकट चेक करने लगी. इस दौरान उस लड़की ने बिना टिकट यात्रा कर रहे कई लोगों ने पैसे भी वसूले. गुलाबी जैकेट पहने हुए इस लड़की ने अपने गले में रेलवे का कार्ड भी लटकाया हुआ था.
नकली टीटीई बनी लड़की के बोलने के तरीके पर कुछ यात्रियों को शक हुआ. इस दौरान उन्होंने लड़की की गतिविधि की वीडियो बनाई और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सोशल मीडिया ऐप के जरिए भेज दिया. इस बीच कुछ ही देर में RPF के जवानों ने लड़की को स्टेशन से पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दिया. बता दें कि लड़की के पकड़े जाने के बाद झांसी रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए हंगामा खड़ा हो गया.
Passengers of Firozpur Chindwara Patalkot Express caught a fake Female TTE who were collecting money from passengers as fine in the train. She was caught near Jhansi Station. #LakhpatiDidi pic.twitter.com/XUd86KOtZN
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) August 25, 2024
आरपीएफ की महिला कर्मी उमा सिंह और कई जवानों ने नकली टीटीई को पकड़ा और उसे प्लेटफॉर्म से उतारकर अपनी पोस्ट पर ले गए. इस दौरान लड़की से काफी देर तक पूछताछ हुई. फिलहाल लड़की की असली पहचान सामने नहीं आ पाई है. आरपीएफ और जीआरपी इस मामले की गहना से जांच में जुटे हुए हैं.
गन्ने की खेत में सगी बेटी से संबंध बनाते धराया मौलाना, लड़की बोली- पिता को है पूरा हक़