September 17, 2024
  • होम
  • गुलाबी कोट पहना, हाथों में लिया डायरी और पेन- चलती ट्रेन में नकली TTE बनी पापा की परी! खूब पैसा वसूला

गुलाबी कोट पहना, हाथों में लिया डायरी और पेन- चलती ट्रेन में नकली TTE बनी पापा की परी! खूब पैसा वसूला

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : August 25, 2024, 7:49 pm IST

नई दिल्ली: यूपी के झांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक लड़की ने टीटीई (टिकट चेकर) बनकर ट्रेन के जनरल डिब्बे में घुस गई और यात्रियों का टिकट चेक करने लगी. इस दौरान उस लड़की ने बिना टिकट यात्रा कर रहे कई लोगों ने पैसे भी वसूले. गुलाबी जैकेट पहने हुए इस लड़की ने अपने गले में रेलवे का कार्ड भी लटकाया हुआ था.

यात्रियों को ऐसे हुआ शक

नकली टीटीई बनी लड़की के बोलने के तरीके पर कुछ यात्रियों को शक हुआ. इस दौरान उन्होंने लड़की की गतिविधि की वीडियो बनाई और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सोशल मीडिया ऐप के जरिए भेज दिया. इस बीच कुछ ही देर में RPF के जवानों ने लड़की को स्टेशन से पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दिया. बता दें कि लड़की के पकड़े जाने के बाद झांसी रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए हंगामा खड़ा हो गया.

काफी देर तक हुई पूछताछ

आरपीएफ की महिला कर्मी उमा सिंह और कई जवानों ने नकली टीटीई को पकड़ा और उसे प्लेटफॉर्म से उतारकर अपनी पोस्ट पर ले गए. इस दौरान लड़की से काफी देर तक पूछताछ हुई. फिलहाल लड़की की असली पहचान सामने नहीं आ पाई है. आरपीएफ और जीआरपी इस मामले की गहना से जांच में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें-

गन्ने की खेत में सगी बेटी से संबंध बनाते धराया मौलाना, लड़की बोली- पिता को है पूरा हक़

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन