गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को औरंगजेब के कब्र विवाद को लेकर हिंसा भड़क गई। इस दौरान दंगाइयों ने 12 बाइक, कई कारें, एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया।
नई दिल्ली। औरंगजेब कब्र विवाद को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र के नागपुर में जमकर हिंसा हुई। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। फिलहाल मामले में 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, हिंसा भड़काने वाले 6 लोगों पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक नाबालिग लड़के का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लड़का कह रहा है कि 15 मिनट में क्या होगा, नागपुर में पता चल गया। अब अगली बार हम एक बार में सारा झगड़ा निपटा देंगे। सीधे गर्दन उड़ा देंगे। आइए देखते हैं लड़के का पूरा वीडियो…
Namaste @NagpurPolice
Instagram accounts encouraging violence & using children as tools @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/wtTiWH76Jj
— Kreately.in (@KreatelyMedia) March 21, 2025
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार को औरंगजेब के कब्र विवाद को लेकर हिंसा भड़क गई। इस दौरान दंगाइयों ने 12 बाइक, कई कारें, एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा में 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें 3 डीसीपी भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने दंगे के आरोप में 50 लोगों को गिरफ्तार किया है।