श्रीनगर/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (20 जून) को दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वह श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम मोदी ने यहां पर युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में 1500 करोड़ रुपये […]
श्रीनगर/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (20 जून) को दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वह श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम मोदी ने यहां पर युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में 1500 करोड़ रुपये के 84 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश के दुश्मनों को कड़ी चेतावनी दी.
श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने हाल ही में हुए आतंकी हमलों को काफी गंभीरता से लिया है. मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को सबक सिखाने में बिल्कुल भी हिचकिचाएंगे नहीं. बता दें कि बीते दिनों में जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में हुए आतंकी हमलों हुए हैं.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार काम करती और नतीजे भी दिखाती है. देश में लगातार तीसरी बार हमारी सरकार बनने से दुनिया में स्थिरता का संदेश गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को लेट-लतीफी बिल्कुल भी पसंद नहीं है. आज जो भी बदलाव जम्मू-कश्मीर में दिखाई दे रहे हैं, वो बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा किए गए काम का नतीजा हैं.
मोदी सरकार 3.0 की दूसरी कैबिनेट बैठक में किसानों को बड़ी सौगात, 14 फसलों पर बढ़ी MSP