Wrestlers Protest: 12 मिनट भी बात नहीं हुई… हमें डराया गया- खेल मंत्री के साथ बैठक पर पहलवान

नई दिल्ली: इस समय दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के कई नामी पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे हैं. ये धरना पिछले पांच दिनों से चल रहा है. इसी कड़ी में ओलंपिक संघ अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को लेकर पहलवानों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पहलवानों ने पीटी उषा और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ आपत्ति जताई है और आरोप लगाए हैं कि मध्यस्थता के वक्त कई बार बैठक में उन्हें डराया गया.

खेल मंत्रियों के अधिकारियों ने की बात

पहलवानों ने आगे कहा कि खेल मंत्री ने भले ही बैठक के बाद कहा हो कि उन्होंने पहलवानों से 12 घंटे तक बातचीत की लेकिन उन्होंने असल में पहलवानों के साथ 12 मिनट तक भी बातचीत नहीं की है. बता दें, इससे पहले अनुराग ठाकुर ने मीडिया को बताया था कि उन्होंने 12 घंटों तक पहलवानों को सुना और एक कमेटी बनाई है. जो इस मामले में निष्पक्ष रूप से जांच करेगी. अब तक खेल मंत्रालय ने इस मामले में 14 बैठक की है और निरीक्षण समिति के समक्ष सभी को अपनी बात रखने का अवसर भी दिया. दूसरी ओर अनुराग ठाकुर के इस बयान पर पहलवानों ने पलटवार किया है

‘जांच कमेटी में आपस में लड़ाई चल रही है’

मीडिया से बात करते हुए बजरंग पूनिया ने कहा कि खेल मंत्री कहते हैं कि उन्होंने खिलाड़ियों के साथ 12 घंटे तक बात की. लेकिन वह खिलाड़ियों के साथ दो-चार मिनट तक ही बैठे. बाकी समय के लिए तो उन्होंने उनके अधिकारियों से ही बातचीत की और वे ही इस मामले में मध्यस्थता कर रहे थे. खिलाड़ियों ने आगे बताया कि उन्होंने 6 लोगों के नाम दिए थे लेकिन सिर्फ बबीता फोगाट का नाम ही क्यों शामिल किया है. बाकी लोगों का नाम नहीं दिया गया है क्योंकि उन लोगों में आपस में ही लड़ाई चल रही है.

महिला रेसलर साक्षी मलिक ने दिया जवाब

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन के ऊपर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा ने बड़ा बयान दिया था। रेसलर की तरफ से पीटी उषा के बयान की प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया के सामने आकर महिला पहलवान साक्षी मलिक ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया के सामने आकर महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि, ‘एक महिला एथलीट होने के नाते, वह (पीटी उषा) अन्य महिला एथलीटों की बात नहीं सुन रही हैं। यहां अनुशासनहीनता कहां है, हम यहां चैन से बैठे हैं… मीडिया के सामने अपनी अकादमी को लेकर खुद रहे हैं।’

कर्नाटक: कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, भड़काऊ बयान देने का लगाया आरोप

Tags

"विनेश फोगाटAnurag Thakurbajrang puniaBrij Bhushan Sharan SinghPT Ushasakshi malikvinesh phogatWe were intimidated - wrestler on meeting with Sports MinisterWrestling Associationअनुराग ठाकुर
विज्ञापन