हम चाहते हैं कि नीतीश प्रधानमंत्री बनें, लेकिन… बिहार के मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान

पटना। बिहार के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के राग अलापा है. बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने आज सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम सब तो चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश […]

Advertisement
हम चाहते हैं कि नीतीश प्रधानमंत्री बनें, लेकिन… बिहार के मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान

Vaibhav Mishra

  • July 21, 2023 10:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के राग अलापा है. बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने आज सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम सब तो चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बने, लेकिन हमारे चाहने से यह नहीं होगा.

नीतीश पीएम पद के दावेदार नहीं

अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं और न ही उनकी ऐसी कोई इच्छा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ देश में विपक्षी दलों का एक बड़ा गठबंधन बनाकर भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं. इसके साथ ही अशोक चौधरी ने विपक्षी एकता के महागठबंधन का नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाए जाने पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को न तो विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनने की चाहत है और न ही देश का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा.

नेता को शीर्ष गद्दी पर देखना चाहत

बिहार की महागठबंधन सरकार में जेडीयू के कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता चाहता है कि उसका नेता शीर्ष गद्दी पर बैठे. मनोवैज्ञानिक सोच के आधार पर बात करें तो किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता की चाहत होती है कि उसका नेता ऊंचाई पर पहुंचे. ऐसी ही इच्छा मेरी भी है, लेकिन नीतीश कुमार खुद ही कह चुके हैं कि वो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं.

UP: NDA में आते ही राजभर ने चौंकाया, नीतीश कुमार पर दिया बयान…उलझी BJP

Advertisement