Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘वी वांट कास्ट सेंसस’.. जाति की जंग में विपक्ष ने संसद में लहराए पोस्टर

‘वी वांट कास्ट सेंसस’.. जाति की जंग में विपक्ष ने संसद में लहराए पोस्टर

नई दिल्ली: मानसून सत्र का आज आठवां दिन है और अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा हो रहा है। विपक्षी नेताओं ने सदन में ‘वी वांट कास्ट सेंसस’ के पोस्टर लहराए। हंगामा बढ़ने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें रोका जिस वजह से लोकसभा की कार्यवाही भी कुछ […]

Advertisement
‘वी वांट कास्ट सेंसस’.. जाति की जंग में विपक्ष ने संसद में लहराए पोस्टर
  • July 31, 2024 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: मानसून सत्र का आज आठवां दिन है और अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा हो रहा है। विपक्षी नेताओं ने सदन में ‘वी वांट कास्ट सेंसस’ के पोस्टर लहराए। हंगामा बढ़ने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें रोका जिस वजह से लोकसभा की कार्यवाही भी कुछ समय तक स्थगित रही।

आपके पास कोई मुद्दा नहीं- स्पीकर

स्पीकर, ओम बिरला ने कहा कि यह पहले ही तय हो चुका था कि कोई भी सांसद पोस्टर नहीं लाएगा। आप नियोजित तरीके से संसद की करवाही में रुकावट डालने के लिए आए है। ऐसा नहीं चलेगा। आपके पास कोई मुद्दा नहीं है। आपने इनको कहा, इन्होने आपको कहा।

इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरा दिन जाति- जाति करती है और इसी इनकी जाति पूछ लो तो ये कैसे करते है। ये रवैया बिलकुल गलत है। इस दौरान भी विपक्ष वी वांट कास्ट सेंसस के नारे लगा रहा था।

अनुराग ने क्या बोला

आपको बता दें एक दिन पहले ही लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने कहा था कि जो लोग दिन-रात जाति की बात करते हैं, उन्हें अपनी जाति का पता नहीं है। अनुराग के इस बयान पर राहुल गांधी और अन्य विपक्षी सदस्य भड़क गए थे। राहुल गांधी ने कहा था कि अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरा अपमान किया है। मैं उनसे माफी मांगने के लिए नहीं कहूंगा।

विपक्ष की प्रतिक्रिया

अनुराग के बयान पर आपत्ति जताते हुए अखिलेश यादव ने कहा था कि जाति कैसे पूछ ली। आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हो। शिवसेना के उद्धव ठाकरे ने भी इस मामले में कहा कि राहुल को तो सरकार गाली देती रहती है। अगर गरीबों की आवाज उठानी है तो राहुल को गाली खानी पड़ेगी।

ये भी पढ़ेः-Sonia Gandhi: हवा का रुख हमारे पक्ष…सोनिया गांधी ने BJP पर कसा तंज

Advertisement