हम कभी छेड़ते नही, कोई हमला करता है तो छोड़ते नहीं, मोहन भागवत का बड़ा बयान

नई दिल्ली: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत अपने पूर्वजों के सिद्धांतों पर कायम है. जो भारत की मदद करता है. जो कभी हमारे खिलाफ जंग छेड़े थे. जैन समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि हम पहले किसी के ऊपर हमला नहीं करते और अगर […]

Advertisement
हम कभी छेड़ते नही, कोई हमला करता है तो छोड़ते नहीं, मोहन भागवत का बड़ा बयान

Shikha Pandey

  • October 18, 2024 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत अपने पूर्वजों के सिद्धांतों पर कायम है. जो भारत की मदद करता है. जो कभी हमारे खिलाफ जंग छेड़े थे. जैन समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि हम पहले किसी के ऊपर हमला नहीं करते और अगर कोई हमारे ऊपर हमला करता है तो उसे बर्दाश्त भी नहीं करते है.

कारगिल में पाकिस्तान को जवाब

संघ प्रमुख ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब देने का विकल्प भारत के पास था. परंतु उस समय की सरकार ने सेना को हमला करने के लिए सीमा पार न करने का निर्देश दिया था. संघ प्रमुख ने बताया कि जब हमने उनके घर में हमला किया तब हमने पूरे पाकिस्तान को निशाना नहीं बनाया. हमने केवल उन पर हमला किया जो हमारे लिए परेशानी पैदा कर रहे थे.

सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र

मोहन भागवत ने पाकिस्तान के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि हवाई हमले में भारत ने केवल उपद्रवी तत्वों को ही निशाना बनाया. इसके अलावा सितंबर 2016 में पीओके में नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. वहीं 2019 में बालाकोट में हवाई हमला किया था. भारत के लोग हर समस्या का समाधान कर देंगे. भागवत ने कहा कि आज कई लोग मौजूदा स्थिति के कारण भविष्य को लेकर चिंतित हैं. मगर डरने की कोई जरूरत नहीं है. हम सभी मुद्दों को सुलझा लेंगे.

ये भी पढ़े:

RSS के खीर वितरण कार्यक्रम में बदमाशों ने किया चाकू से हमला, 8 स्वयंसेवक जख्मी

Advertisement