नई दिल्ली। SCO Defence meet जिसका आयोजन दिल्ली में किया गया राजनाथ सिंह ने इस बैठक अध्यक्षता की. पाकिस्तान को संदेश देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें एकजुट होकर आंतकवाद के खिलाफ लड़ना होगा.
भारत, चीन, रूस, और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के अन्य सदस्य देशों ने शुक्रवार (28 अप्रैल) को नई दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौति और शांति जैसे मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में अफगानिस्तान में चल रहे घटनाक्रम और स्थिति की भी परीक्षण किए जाने की संभावना है.
समाचार एजेंसी के अनुसार, इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “ SCO को मजबूत और अधिक विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय समूह बनना है और मजबूती से उभरना है तो हमें एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सदस्य देशों के रक्षा सहयोग देने के लिए भारत SCO को एक महत्पूर्ण संगठन के रूप में देखता है.
रूस के रक्षा मंत्री सर्गेइ शोइगु, चीन के ली शांग्फु, ईरान के ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रेजा घराई अश्तियानी, ताजिकिस्तान के कर्नल जनरल शेराली मिर्जो, और कजाखस्तान के रक्षा मंत्री कर्नल जनरल रुस्लान झाक्सिलिकोव ने दिल्ली में हुई बैठक में हिस्सा लिए.
रक्षा मंत्री ने कहा, आतंकी समूह सोशल मीडिया जैसे नए तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं ‘‘यह मंच हमारे विचारों, दृष्टिकोणों, अवधारणाओं और चिंताओं को साझा करने का अवसर देता है. यह एक विशेष मंच है जहां हम अपने सामने चुनौतियों पर चर्चा कर उनका हल निकाल सकते हैं.’’
बैठक की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने कहा कि इसमें अफगानिस्तान में हो रहे घटनाओं के लिए क्षेत्रीय सुरक्षा नीतियों पर ध्यान दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि आतंकवाद से प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए SCO सदस्य देशों के बीच सहयोग पर भी चर्चा की जाएगी.
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…