तवांग झड़प पर भड़के भूपेश बघेल, महबूबा मुफ़्ती! कहा- चीन को लाल आँख कब ?

नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प इस समय सुर्ख़ियों में है, बताया जा रहा है कि इस झड़प में भारतीय सैनिकों ने 300 चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया. इस झड़प को लेकर विपक्ष के नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में […]

Advertisement
तवांग झड़प पर भड़के भूपेश बघेल, महबूबा मुफ़्ती! कहा- चीन को लाल आँख कब ?

Aanchal Pandey

  • December 14, 2022 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प इस समय सुर्ख़ियों में है, बताया जा रहा है कि इस झड़प में भारतीय सैनिकों ने 300 चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया. इस झड़प को लेकर विपक्ष के नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसे लेकर चीन से व्यापार बंद करने की मांग की है. वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, बता दें तवांग झड़प को लेकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी पहले से ही सरकार पर हमलावर है.

क्यों चुप है सरकार- भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने तवांग झड़प को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्षी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं, यह वाकई बहुत ही गंभीर मामला है. अब बात सिर्फ पाकिस्तान तक सीमित नहीं है अब अगर पाकिस्तान जैसे ही दूसरे देश भी ऐसी हरकत करते हैं तो भारत को उन्हें लाल आँख दिखानी चाहिए. सरकार इन कायराना हरकतों पर आपत्ति भी नहीं जता रही है, जब भारतीय सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है और कोई भी उनकी बहादुरी पर सवाल नहीं उठा सकता तो फिर भारत सरकार कूटनीतिक और राजनीतिक वार्ता में इतनी देर क्यों कर रहा है. भूपेश बघेल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार आखिर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?

महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी तवांग झड़प को लेकर विवादित बयान दिया है. महबूबा मुफ्ती ने अपने ही सैनिकों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एलएसी पर हमारे जवानों को पीटा जा रहा है और सेना को जवाबी कार्रवाई तक नहीं करने दी जा रही है.

 

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?

Advertisement