नई दिल्ली: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) को आज बड़ी कामयाबी मिली. इसरो के स्पेसक्राफ्ट आदित्य एल-1 हेलो ऑर्बिट में सफलतापूर्वक स्थापित हो गया है. आदित्य एल-1 की सफलता के बाद इसरो ने कहा है कि हमने सूर्य को नमस्कार कर दिया है. बता दें कि इसरो का आदित्य-एल1 स्पेसक्राफ्ट 126 दिनों में 15 लाख किलोमीटर का सफर तय करने के बाद लैग्रेंज पॉइंट 1 (L1) तक पहुंच गया है. यह मिशन 5 साल का होगा.
लैग्रेंज पॉइंट-1 (L1) अंतरिक्ष में ऐसा स्थान है, जहां पर पृथ्वी और सूर्य के गुरुत्वाकर्षण की शक्तियां संतुलित होती हैं. हालांकि, एल-1 तक पहुंचना और स्पेसक्राफ्ट को इस आर्बिट में बनाए रखना काफी कठिन टास्क है. L1 का ऑर्बिटल पीरियड लगभग 177.86 दिन है.
बता दें कि एल-1 प्वाइंट के आसपास के क्षेत्र को हेलो ऑर्बिट के रूप में जाना जाता है, जो सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के बीच उपस्थित पांच स्थानों में से एक है. जहां दोनों पिंडों का गुरुत्वाकर्षण प्रभाव के बीच साम्यता है. मोटे तौर पर ये वे स्थान हैं, जहां दोनों पिंडों की गुरुत्व शक्ति एक दूसरे के प्रति संतुलन बनाती है. पृथ्वी और सूर्य के बीच इन पांच स्थानों पर स्थिरता मिलती है, जिससे यहां उपस्थित वस्तु सूरज या पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में नहीं फंसती है.
एल-1 बिंदु पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर है. यह पृथ्वी और सूर्य के बीच की कुल दूरी का केवल 1 फीसदी है. दोनों पिंडों की कुल दूरी 14.96 करोड़ किलोमीटर है. ISRO के एक वैज्ञानिक के मुताबिक हेलो ऑर्बिट सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के घूमने के साथ-साथ घूमेगा.
गौरतलब है कि आदित्य L1 को 2 सितंबर को सुबह करीब 11 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च किया गया था. इसे PSLV-C57 के XL वर्जन रॉकेट के माध्यम से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के 63 मिनट 19 सेकेंड के बाद स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी की 235 Km x 19500 Km की कक्षा में स्थापित हो गया था.
ISRO: इसरो चीफ का बड़ा बयान, गगनयान की तैयारियों का साल रहेगा 2024, 12 मिशन लॉन्च करने का लक्ष्य
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…