हमने वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर PFI को बैन किया: अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज समाचार एजेंसी ANI को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने पीएफआई पर बैन को लेकर बड़ा बयान दिया। अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने वौट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर PFI को बैन किया है।

आतंकवादी तैयार कर रहा था

गृह मंत्री शाह ने इंटरव्यू में कहा कि पीएफआई पर कई मामले खत्म करने का काम कांग्रेस सरकार ने किया था, जिसे कोर्ट ने रोक दिया था। हमने इस संगठन को बैन कर दिया। यह देश में धर्मांधता और कट्टरता को बढ़ा रहा था। PFI एक तरह से आतंकवादी तैयार कर रहा था।

आतंकी हमले कम हो रहे हैं

अमित शाह ने कश्मीर को लेकर कहा कि 1950 से धारा 370 हटाना हमारे एजेंडे में था। अब वहां पर विकास हो रहा है। आतंकी और आतंकी हमले कम हो रहे हैं। अब जम्मू-कश्मीर में हालात काफी अच्छे हैं।

खालिस्तान मुद्दे पर कड़ी नजर

केंद्रीय गृह मंत्री ने खालिस्तान मुद्दे को लेकर कहा कि इस पर हमने कड़ी नजर रखी है, इसे लेकर पंजाब सरकार से भी चर्चा की जा रही है। विभिन्न एजेंसियों के बीच काफी अच्छा समन्वय है। मुझे विश्वास है कि अब हम खालिस्तान मुद्दे को पनपने नहीं देंगे।

वे कोर्ट क्यों नहीं जाते हैं?

केंद्र सरकार विपक्ष के लोगों के खिलाफ जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है, इन आरोपों पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वे सब कोर्ट क्यों नहीं जाते हैं? जब पेगासस का मामला उठाया गया था तो मैंने कहा था कि सबूत हो तो कोर्ट जाओ, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

2024 में कोई मुकाबला नहीं

अमित शाह ने अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी को देश की जनता का पूरा समर्थन है। देश एकतरफा पीएम मोदी के साथ आगे बढ़ रहा है। अब फैसला देश की जनता को करना है। उन्होंने आगे कहा कि अभी तो लोकसभा में जनता ने विपक्षी पार्टी का दर्जा भी किसी नहीं दिया है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

Amit Shahamit shah exclusiveamit shah exclusive interview todayamit shah interviewamit shah interview todayamit shah latest interviewamit shah liveamit shah live interviewamit shah newsAmit Shah's Interviewbjpinterview amit shahis pfi banned in indiania raids pfipfipfi banpfi ban in indiapfi ban newspfi bannedpfi banned in indiapfi banned states in indiapfi latest newspfi newspfi news todaypfi protestPopular Front of India
विज्ञापन