हमारे पास अपने वादों को पूरा करने का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड… इंटरव्यू में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध मैग्जीन न्यूजवीक को इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे पास अपने वादों को पूरा करने का बेहद शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है. यह काफी बड़ी बात है. पहले जनता ऐसे वादे सुनने की आदी थे जो कभी पूरे ही नहीं होते थे. इसके साथ ही पीएम मोदी […]

Advertisement
हमारे पास अपने वादों को पूरा करने का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड… इंटरव्यू में बोले पीएम मोदी

Vaibhav Mishra

  • April 10, 2024 10:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध मैग्जीन न्यूजवीक को इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे पास अपने वादों को पूरा करने का बेहद शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है. यह काफी बड़ी बात है. पहले जनता ऐसे वादे सुनने की आदी थे जो कभी पूरे ही नहीं होते थे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के लोकतांत्रिक देशों पर नजर डालें तो देखने को मिलता है कि अधिकतर सरकारें अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान जनता का समर्थन खोने लगती हैं. लेकिन हमारी सरकार के साथ ऐसा नहीं है.

पीएम मोदी ने और क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने इंटरव्यू में आगे कहा कि हमारी सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूलमंत्र साथ काम किया है. देश की जनता ने देखा है कि भारत कैसे 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से आगे बढ़कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया. अब देशवासी चाहते हैं कि भारत भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाए.

लोकतंत्र-संविधान पर ये कहा

इसके साथ ही पीएम मोदी ने इंटरव्यू में लोकतंत्र और संविधान पर किए गए सवालों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ इसलिए लोकतंत्र नहीं है क्योंकि हमारा संविधान ऐसा कहता है. बल्कि हम इसलिए लोकतंत्र हैं क्योंकि यह हमारे जीन में है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा देश लोकतंत्र की जननी है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में 2019 के आम चुनावों में 600 मिलियन से ज्यादा लोगों ने मतदान किया था. वहीं, इस बार होने वाले चुनावों में 970 मिलियन से ज्यादा लोग वोट डालेंगे. मतदाताओं की लगातार बढ़ रही हिस्सेदारी भारतीय लोकतंत्र के प्रति लोगों की आस्था को दिखाती है.

यह भी पढ़ें-

दुनिया में बज रहा भारत का डंका, पीलीभीत में बोले पीएम मोदी; विपक्ष पर भी बोला हमला

Advertisement