कोलकाता/नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार (17 जुलाई) को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अब भाजपा को सबका साथ, सबका विकास कहने की जरूरत नहीं है. अब हम ये बिल्कुल नहीं कहेंगे. हम अब कहेंगे जो हमारे साथ, हम उनके साथ. बता दें कि बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी बैठक में शुभेंदु ने ये बातें कही हैं.
इसके साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी को अल्पसंख्यक मोर्चा की जरूरत नहीं है. हम चुनाव जीतेंगे तो हिंदुओं को बचाएंगे. हम संविधान को बचाएंगे. मालूम हो कि सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ बीजेपी ने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था. उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह नारा दिया था.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान और नतीजे सामने आने के बाद कई जिलों में हिंसक घटनाएं हुईं थीं. आम चुनाव का परिणाम आने के बाद नॉर्थ-24 परगना, साउथ-24 परगना, कोलकाता, बर्धमान और कूचबिहार में हिंसा की करीब 500 घटनाएं हुईं थीं. इन घटनाओं में 5 लोगों की जान गई थी. वहीं करीब 6 हजार लोग घायल हुए थे.
पश्चिम बंगाल: IPS राजीव कुमार पर ममता सरकार का भरोस कायम, फिर से बनाया डीजीपी
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…