अयोध्या: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 24 नवंबर को अयोध्या में पहुंच रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने इससे पहले बाबरी मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसके चलते राजनीतिक पारा चढ़ गया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि हमने 17 मिनट में बाबरी तोड़ दी तो कानून बनाने में कितना समय लगता है. राष्ट्रपति भवन से लेकर यूपी तक बीजेपी की सरकार है. राज्यसभा में ऐसे बहुत से सांसद हैं जो राम मंदिर के साथ खड़े रहेंगे. जो विरोध करेगा देश में उसका घूमना मुश्किल होगा.
गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में रैली करने का फैसला किया था. जिसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिवसेना को कोई भी सभा करने की इजाजत नहीं दी. साथ ही यूपी सरकार ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है. ताकि भीड़ एकत्र न हो सके. अयोध्या में प्रस्तावित इस विशाल रैली के लिए शिवसैनिकों से भरी दो ट्रेन अयोध्या पहुंचीं थी. पहली ट्रेन 22 नवंबर को मुंबई से रवाना हुई थी जबकि दूसरी ट्रेन 23 नवंबर को नासिक स्टेशन से रवाना हुई थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी सरकार की तरफ से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं कि भीड़ एकत्र न हो पाए. शिवसेना ने BJP से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अध्यादेश लाने और साथ ही तारीख की घोषणा करने की बात कही है. जिसके बाद मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. वहीं विपक्षी पार्टियों की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड…
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…