हम अपने कर्तव्य को सही से नहीं निभा सके…बेसमेंट हादसे पर MCD

नई दिल्ली। दिल्ली के राउ IAS कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। इधर छात्र मंगलवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। इन सबके बीच एमसीडी के अतिरिक्त आयुक्त तारिक थॉमस ने ओल्ड राजिंदर नगर पहुंचकर छात्रों से बातचीत की। अपने कर्तव्य को सही से नहीं […]

Advertisement
हम अपने कर्तव्य को सही से नहीं निभा सके…बेसमेंट हादसे पर MCD

Pooja Thakur

  • July 31, 2024 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली के राउ IAS कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। इधर छात्र मंगलवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। इन सबके बीच एमसीडी के अतिरिक्त आयुक्त तारिक थॉमस ने ओल्ड राजिंदर नगर पहुंचकर छात्रों से बातचीत की।

अपने कर्तव्य को सही से नहीं निभा सके

तारिक थॉमस ने छात्रों से इस घटना के लिए माफ़ी मांगी और इसे अपनी विफलता बताया। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए और व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी विफलता है। यह हमारे लिए एक अधिकारी के रूप में विफलता है कि यह घटना घटी। ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमें अपना अपना कर्तव्य सही ढंग से निभाना चाहिए था। जिसमें हम चूक गए।

छात्रों की मांग

घटना के बाद छात्रों का कहना है कि जब तक दिल्ली सरकार के अधिकारी, मेयर, विधायक और जल बोर्ड के अधिकारी हमसे मिलने नहीं आते, हम ये धरना जारी रखेंगे। छात्रों ने कहा है कि जिस तरह का व्यवहार उनके साथ किया जाता है, उसे बदलना चाहिए। मौतों की संख्या 3 से ज्यादा है लेकिन अधिकारी आंकड़ा छुपा रहे हैं। जिस समय बेसमेंट में पानी भरा तब 35 छात्र वहां पर पढ़ रहे थे।

जूनियर इंजीनियर बर्खास्त

बता दें बेसमेंट हादसे पर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली यानी MCD में एक्शन लेते हुए एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त और एक असिस्टेंट इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राउ IAS कोचिंग सेंटर में शनिवार को बारिश का पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी। इस मामले में अब तक 7 लोग अरेस्ट हो चुके हैं। सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 

IAS कोचिंग हादसे की आज दिल्ली HC में सुनवाई, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र

Advertisement