PM को हम अपना स्टार प्रचारक मानते हैं… कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान

नई दिल्ली: संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पेश किया गया जो पास भी हो गया. हालांकि बिल पास होने के बाद भी इसपर सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है. सत्ताधारी भाजपा बार-बार कांग्रेस को महिला आरक्षण बिल के खिलाफ बता रही है. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश […]

Advertisement
PM को हम अपना स्टार प्रचारक मानते हैं… कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान

Vivek Kumar Roy

  • September 26, 2023 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पेश किया गया जो पास भी हो गया. हालांकि बिल पास होने के बाद भी इसपर सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है. सत्ताधारी भाजपा बार-बार कांग्रेस को महिला आरक्षण बिल के खिलाफ बता रही है. बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश पहुंचे थे जहां उन्होंने जनसंबोधन के दौरान महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. अब कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन खेड़ा का बयान सामने आया है जिन्होंने पीएम मोदी को अपना स्टार प्रचारक करार दिया है.

क्या बोले खेड़ा?

दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ”हम पीएम मोदी को अपना स्टार प्रचारक मानते हैं…वह कहते रहते हैं कि कांग्रेस महिला आरक्षण बिल के खिलाफ है, लेकिन मैं आपको याद दिला दूं कि 1989 में जब राजीव गांधी ने राज्यसभा में इस बिल का प्रस्ताव रखा था. इसका विरोध बीजेपी नेताओं अटल बिहारी वाजपेई, लाल कृष्ण आडवाणी, जसवन्त सिंह ने किया… यह बिल उस समय पारित हो सकता था लेकिन उनके नेताओं ने इसका विरोध किया…”

क्या बोले पीएम मोदी?

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस महिला आरक्षण की बात कर रही है. यह काम वह 30 साल पहले कर सकते थे लेकिन कांग्रेस ये चाहती ही नहीं थी. उन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को आज भी मन से समर्थन नहीं दिया। कांग्रेस और उसके घमंडिया साथी आप सभी बहनों के परिणामस्वरूप वह सीधी लाइन में आए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि इतने बड़े फैसले को भी वो (विपक्ष) भटकाने में लगे हैं.

Bihar News : ‘नीतीश आएंगे तो उनका स्वागत है’, केंद्रीय मंत्री पशुपति का बड़ा बयान

Advertisement