Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Wrestlers Protest: हम खिलाड़ियों के साथ लेकिन… पहलवानों की जिद पर बोले अनुराग ठाकुर

Wrestlers Protest: हम खिलाड़ियों के साथ लेकिन… पहलवानों की जिद पर बोले अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली: काफी समय से डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. बुधवार को खेल मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जांच तो नियमों के अनुसार […]

Advertisement
  • May 31, 2023 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: काफी समय से डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. बुधवार को खेल मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि जांच तो नियमों के अनुसार ही होगी तब तक खिलाड़ियों को इंतजार करना चाहिए.

किसी पर विश्वास करना पड़ेगा

बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कम से कम खिलाड़ियों को सुप्रीम कोर्ट, पुलिस, खेल विभाग में से किसी पर तो विश्वास करना पड़ेगा. आगे खेल मंत्री ने कहा कि आगे महत्वपूर्ण मुकाबले होने हैं. हम सभी खिलाड़ियों के साथ हैं लेकिन उन्हें ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे किसी और खिलाड़ी या खेलों को नुकसान पहुंचे.

नहीं थम रहा विवाद

गौरतलब है कि बृज भूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक महीने से जारी विरोध प्रदर्शन के बीच पहलवान बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर बृजभूषण शरण सिंह खुद को निर्दोष बता रहे हैं. बुधवार को बृजभूषण ने अपने संबोधन में कहा कि यदि उनके ऊपर एक भी आरोप साबित हो जाते हैं तो वह खुद फांसी पर लटक जाएंगे. दरअसल पिछले एक महीने से पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे थे.

दिया 5 दिन का अल्टीमेटम

28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन पहलवान और किसान नेता नए संसद भवन के सामने महा पंचायत करने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद पहलवानों ने निर्णय लिया था कि जो भी मेडल देश के लिए जीते है उसको गंगा नदी में प्रवाहित करेंगे. 30 मई को पहलवान हरिद्वार पहुंच गए थे और अपना मैडल गंगा नदी में प्रवाहित करने वाले थे तभी किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैट पहुंचे. नरेश टिकैट ने हरिद्वार पहुंचकर पहलवानों से बात की और उन्हें समझाया था. इस दौरान उन्होंने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है.

10 दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों से की बातचीत

Advertisement