"हमें मुंबई के गड्ढों की आदत है…", अयोध्या जाने वाली सड़क पर फिदा हुए सुनील गावस्कर, कह डाली ये बात

नई दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर सुनिल गावस्कर ने अयोध्या जाने का अपना शानदार अनुभव शेयर करते हुए आयोध्या की सड़कों की जमकर तारीफ की है। कानपुर में हो रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने कहा कि हमें तो मुंबई के गड्ढों की आदत हो गई है।

शेयर किया अनुभव

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सुनील गावस्कर अयोध्या पहुंचे और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। इस बात की चर्चा उन्होंने कानपुर में हो रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट मुकाबले की कमेंट्री के दौरान की। गावस्कर ने अयोध्या के अपने अनुभव को लोगों से शेयर करते हुए कहा कि ‘हमें तो अब मुंबई के गड्ढों की आदत सी हो गई है। हमें ऐसा लगता है कि मुंबई में सड़क बनाने वालों का हर साल बेनिफिट मैच होता है। वो हर साल सड़क बनाते हैं और हर साल वहां गड्ढे बन जाते हैं।’

Also Read…

शराब पीकर नाली में लोटे 2 दोस्त, फिर बीच सड़क करने लगे ‘WWE’ स्टाइल में लड़ाई

हनुमानगढ़ी गए सुनील गावस्कर

 

जानकारी के मुताबिक अयोध्या की दूरी लखनऊ से करीब 140 किलोमीटर तक है। इस दूरी को कार से तय करने में लगभग 2 घंटों का समय लगता है। गुरुवार के दिन सुनील गावस्कर अयोध्या पहुंचे। उन्होंने वहां पर राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। इसके साथ ही वह हनुमानगढ़ी भी गए और वहां जाकर पूजा-अर्चना की। हनुमानगढ़ी में सुनील गावस्कर ने हनुमानजी के दर्शन करने के बाद सुग्रीव किला स्थित ट्रस्ट के दफ्तर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने करीब एक घंटे तक बातचीत की।

सभी को दर्शन के लिए आना चाहिए

 

रामलला के दर्शन के बाद सुनील गावस्कर ने अयोध्या से आकर उन्हें पहले से काफी बेहतर महसूस हो रहा है। सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि रामलला के दर्शन पाकर मैं धन्य हो गया। अयोध्या हिंदुओं के लिए आस्था का एक बड़ा केंद्र है। रामलला के दर्शन के लिए सभी लोगों को यहां पर जरूर आना चाहिए। दिग्गज क्रिकेटर रहे गावस्कर ने पत्रकारों से रामलला के दर्शन के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के श्रीसत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में बात की। इसके बाद गावस्कर कानपुर के लिए रवाना हो गए थे।

Also Read…

यहां शादी से पहले ही साथ में सोते हैं लड़के-लड़कियां, समाज ने दी रात बिताने की छूट

Tags

Ayodhyahindi newsimpressedinkhabarpotholes of Mumbairoadsunil gavaskarToday News
विज्ञापन