Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • “पाकिस्तान के मुसलमानों से ज़्यादा महफूज़ है हम” -सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती

“पाकिस्तान के मुसलमानों से ज़्यादा महफूज़ है हम” -सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती

अजमेरः All India Sufi Sajjadansheen Council (ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल) के सद्र और अजमेर शरीफ दरगाह के इमाम हज़रत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री की जमकर मुखालफत की है. पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने बीते दिनों हमारे मुल्क के पीएम के खिलाफ़ नामुनासिब तरीके का बयान दिया था. […]

Advertisement
  • December 17, 2022 10:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अजमेरः All India Sufi Sajjadansheen Council (ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल) के सद्र और अजमेर शरीफ दरगाह के इमाम हज़रत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री की जमकर मुखालफत की है. पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने बीते दिनों हमारे मुल्क के पीएम के खिलाफ़ नामुनासिब तरीके का बयान दिया था. इस पर अब हज़रत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने भी जवाब दिया है.

 

क्या कहा इमाम हज़रत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने ?

 

ख़बरों के मुताबिक़ हज़रत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा है कि ” हमारे मुल्क के मुसलमान पाकिस्तान के मुक़ाबले बेहद ज्यादा महफूज़ है.” इसके साथ ही चिश्ती साहब ने हुए बिलावल भुट्टो की तनकीद करते हुए कहा कि, “मैं पाकिस्तानी विदेश मंत्री की तरफ़ से बोले गए इस बयान की ताईद हरगिज़ नहीं करता हूँ. हमारे माननीय प्रधानमंत्री और हमारे मुल्क के खिलाफ़ इस्तेमाल की गई इस जहरीली जुबान की निंदा करता हूँ.”

 

“ओसामा बिन लादेन को मारा”

 

उन्होंने कहा, “बिलावल भुट्टो ने ज़राये अपनी छवि ही नहीं, बल्कि पूरे पाकिस्तान मुल्क की बदअमनी करवाई है. उन्होंने कहा,“बिलावल भुट्टो की याददाश्त कमज़ोर हो गई है कि आतंकवादी ओसामा बिन लादेन मरा नहीं था बल्कि उसे अमेरिका ने पाकिस्तानी सरकार की नाक के नीचे ख़त्म कर दिया था. साथ ही उन्होंने बिलावल को पाकिस्तान की परख़ हमारे महान देश से न करने का मशवरा दे दिया, क्योंकि भारत का संविधान सभी को अपना मज़हब चुनने की आज़ादी देता है…. भारत के हर मुसलमान को भारतीय होने पर नाज़ है.’’

 

बिलावल के इस बयान पर तक़रार

 

एस जयशंकर ने 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने के लिए पाकिस्तान पर तीखा हमला भी किया। उन्होंने कहा कि दुनिया यह नहीं भूली है कि आतंकवाद की जड़ कहाँ है और इसकी छाप बाहर भी नज़र आती है। इससे पहले कि आप किसी तरह के मुग़ालते में रहे, आपको यह बात याद रखनी चाहिए। बता दें, इससे पहले पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने भी इल्ज़ाम लगाया था कि “भारत से बेहतर आतंकवाद का इस्तेमाल किसी देश ने नहीं किया है.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Tags

Advertisement