Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • WBPSC recruitment 2018: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर पद के लिए मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

WBPSC recruitment 2018: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर पद के लिए मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

WBPSC recruitment 2018: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (डब्ल्यूबीपीएससी) ने डब्लूबीपीएससी भर्ती 2018 के तहत लेक्चरर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग परीक्षण / लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. यहां देखें लेक्चरर पद के लिए विषय, योग्यता और वेतन विवरण की पूरी जानकारी

Advertisement
WBPSC recruitment 2018
  • July 24, 2018 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. WBPSC recruitment 2018: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (डब्लूबीपीएससी) ने पात्र, इच्छुक उम्मीदवारों से लेक्चरर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पद अस्थायी हैं लेकिन स्थायी होने की संभावना है. जो लोग आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट pscwbonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

लेक्चरर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में बंगाली पढ़ने, लिखने और बोलने की क्षमता होनी चाहिए. जिनकी मातृभाषा नेपाली है उन लोगों के लिए ये शर्त अनिवार्य नहीं है. साक्षात्कार के समय भाषा का परीक्षण किया जाएगा. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग परीक्षण / लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

डब्लूबीपीएससी भर्ती 2018 के तहत लेक्चरर के पदों के लिए वैकेंसियों का विवरण इस प्रकार है.

पद का नाम- लेक्चरर (व्याख्याता)

विषय- सिविल इंजीनियरिंग- 82
विद्युत इंजीनियरिंग- 101
मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 102
कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी- 44
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग- 18
इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग- 40
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग- 3
सर्वेक्षण इंजीनियरिंग- 14
भौतिकी- 40
रसायन शास्त्र- 28
गणित- 39
मानविकी- 41
मल्टीमीडिया प्रौद्योगिकी- 5
3 डी एनिमेशन और ग्राफिक्स- 6
केमिकल इंजीनियरिंग- 8
मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग- 10
खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी- 5
वास्तुकला- 5
खनन इंजीनियरिंग- 1
खनन सर्वेक्षण- 2
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी- 1
पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग- 1
चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी- 2

डब्लूबीपीएससी भर्ती 2018 के तहत लेक्चरर के पदों के लिए पात्रता मापदंड इस प्रकार है.
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था या समकक्ष से प्रासंगिक अनुशासन में प्रथम श्रेणी स्नातक की डिग्री पास होना चाहिए.

वेतनमान- चयनित उम्मीदवार 5,400 / 6000 रुपये के ग्रेड वेतन के साथ 15,600 रुपये मासिक वेतन के अनुसार 39,100 रुपये दिए जाएंगे.

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरूआत- 24 जुलाई
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि- 13 अगस्त
शुल्क के भुगतान के लिए अंतिम तिथि- 13 अगस्त

SBI Clerk prelims Result 2018: परिणाम जारी, जानें कैसे चेक करें एसबीआई क्लर्क परिणाम 2018

SBI clerk prelims result 2018: एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां देखें रिजल्ट

Tags

Advertisement